पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद से फरार हैं रुद्रप्रयाग जिले के 7 लोग
जिले में 70 केस एक्टिव, सभी मरीज कोटेश्वर स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग जिले के अनेक स्थानों पर कोरोना के 7 पॉजिटिव लोग स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। अब स्वास्थ्य विभाग ने इन 7 लोगों की सूची पुलिस और एलआईयू को सौंप दी है। पुलिस की मदद से फरार लोगों की तलाश जारी है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इन लोगों द्वारा सैम्पलिंग के दौरान ही अपने मोबाइल नम्बर गलत दिए हैं।
कोरोना को लेकर एक ओर प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस लोगों को जागरूक और एक दूसरे को भी सजग और सर्तक कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद भी अस्पताल और आइसोलेशन से दूर भाग रहे हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बीके शुक्ला ने बताया कि रुद्रप्रयाग, अगस्त्यमुनि, तिलवाड़ा और अन्य क्षेत्रों के करीब 7 लोगों का पता नहीं लग पाया है। इन सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव है। काफी प्रयास करने के बाद भी उनके नम्बर बंद हैं। उन्होंने बताया कि इसकी सूची एलआईयू और पुलिस को सौंपी गई है। पुलिस की मदद से खोजबीन की जा रही है। उनके द्वारा जो मोबाइल नम्बर सैम्पल लेने के दौरान दिए गए वह ठीक नहींे हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 70 केस एक्टिव हैं। इनमें सबसे ज्यादा केस अगस्त्यमुनि क्षेत्र से हैं।
Read Time:2 Minute, 10 Second