
प्रियंका गांधी का यूपी में रहने का प्लान कैंसि
नई दिल्ली।
जब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का लोदी स्टेट स्थित सरकारी बंगला खाली करवाने का आदेश जारी हुआ था तब कई खबरें ऐसी चली थी कि वह अब यूपी में पड़ाव डालेगी। स्थाई तरीके से वहां रहेगी और योगी सरकार की नाक में दम करेगी।
इस तरह की खबरों को लेकर प्रियंका गांधी और ना ही कांग्रेस के किसी नेता ने ना तो पुष्टि करी थी और ना ही इसका खंडन किया था। लेकिन तब यह सवाल खड़ा हुआ था कि लुटियंस दिल्ली को छोड़कर आखिर प्रियंका गांधी कैसे यूपी जाएगी?
अब यह सवाल सही साबित हुआ है क्योंकि
कांग्रेस महासचिव प्रियंका लोधी एस्टेट का सरकारी बंगला खाली कर फिलहाल गुरुग्राम के सेक्टर 42 स्थित डीएलएफ अरालिया वाले अपने घर मे शिफ्ट होंगी।
हालांकि स्थाई तौर पर रहने के लिए नई दिल्ली इलाके के दो-तीन जगहों पर किराए के घर को लेकर बात चल रही जिस पर जल्द अंतिम मुहर लगेगी।
यूपी दौरे के दौरान लखनऊ के ‘कौल निवास’ में ही रहेंगी। वह अगस्त में यूपी जाने वाले भी हैं। बताया जा रहा है अधिकांश समय यूपी में रहेंगी. लेकिन स्थाई पता नई दिल्ली ही होगा। फिलहाल कुछ हफ्तों के लिए गुरुग्राम के अपने घर में रहेंगी।