बराक ओबामा से लेकर वारेन बफे तक के ट्विटर अकाउंट हैक

0 0
Read Time:2 Minute, 20 Second

दुनियाभर के बड़े बड़े लोगों के ट्विटर अकाउंट हैक हो गए हैं। एक बड़े साइबर हमले ने दुनियाभर में दहशत फैला दी है। जिन लोगों के अकाउंट हैक हुए हैं उनमें अपनी साइबर सिक्युरिटी के लिए मशहूर एप्पल, टेस्टा कंपनी के एलन मस्क, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, मशहूर निवेशक वारने बफे, अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस और माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स शामिल हैं। दरअसल हैकर ने क्रिप्टोकरैंसी बिटकाउन का लालच देकर ये अकाउंट्स हैक किए हैं।
हैकर्स ने इन लोगों के अकाउंट को हैक किया और लोगों को मैसज भेजे कि जितनी रकम आप लोग देंगे उससे दोगुनी हम आपको 30 मिनट में लौटा देंगे और ये रकम हम लोगों की सेवा के लिए इस्तेमाल करेंगे। इसके बाद दुनियाभर में हलचल मच गई। तब जाकर पता चला कि कितने लोगों का अकाउंट हैक हुआ है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत ही ट्विटर की एंटी हैकर टीम भी हरकत में आ गई और उसने लगभग सभी अकाउंट्स को तुरंत डिसेबल कर दिया। लेकिन तब तक ये मैसेज बहुत बड़ी संख्या में लोगों तक पहुंच गया था। लेकिन इससे पहले बड़े लोगों के मैसेज देखकर कितने लोगों ने हैकर्स को पैसे दे दिए हैं। इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई हैं। इसपर ट्विटर ने भी खेद जताया है। कंपनी के सीईओ जैक डॉर्सी ने कहा कि ये मुश्किल समय है और हम जांच कर रहे हैं। जब ये साफ हो जाएगा कि ये कैसे हुआ तो हम आपके साथ सारी जानकारी शेयर करेंगे। जैसे ही ये पता चला कि इतने बड़े लोगों का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। ये ट्विटर पर भी टैंड करने लगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

One thought on “बराक ओबामा से लेकर वारेन बफे तक के ट्विटर अकाउंट हैक

  1. Good TheEkhabar…..proud to have such a website where we can see the truth and latest updated news.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *