
भक्तों की आवाजाही देखकर केदारनाथ धाम में नहीं हो रहा है कोरोना वायरस का अहसास
कई महीनों से केदारनाथ धाम में पसरा सन्नाटा हुआ दूर
केदारनाथ धाम पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या में इन दिनों इजाफा
अभी तक 17 हजार से ज्यादा यात्री कर चुके हैं बाबा के दर्शन
harendra negi
मानसून सीजन समाप्त होते ही केदारनाथ धाम में यात्रियों की खूब आवाजाही हो रही है। अब प्रत्येक दिन चार से पांच सौ के लगभग यात्री बाबा के दर्शनों के पहुंच रहे हैं। मंदिर के आगे पैदल मार्ग पर दुकानें भी खुल गयी हैं। केदारनाथ धाम की ताजा तस्वीरों को देखकर कोरोना महामारी का बिल्कुल भी एहसास नहीं हो रहा है। जो केदारनाथ धाम पिछले महीने वीरान पड़ा था, वहां आज भक्तों की भरमार है। हालांकि कोरोना को देखते हुए यात्रियों को मंदिर के बाहर से दर्शन कराए जा रहे हैं। अभी तक 17 हजार से अधिक भक्त बाबा के दर्शन कर चुके हैं।
इन दिनों केदारनाथ धाम तीर्थ यात्रियों की आवाजाही से गुलजार है। उत्तराखण्ड के अलावा देश के अन्य हिस्सों से भी यात्री धाम पहुंच रहे हैं। अभी केदारनाथ धाम के लिये हेली सेवा शुरू नहीं हुई है। यात्री केदारनाथ धाम की 18 किमी चढ़ाई पार करके दर्शनों के लिये पहुंच रहे हैं। कोरोना महामारी के कारण बाबा का दरबार अप्रैल से वीरान पड़ा था, लेकिन अब धाम में यात्रियों की आवाजाही होने से सन्नाटा दूर हो गया है। कोरोना महामारी को देखते हुये मंदिर के अंदर प्रवेश करने पर वर्जित है। भक्तों को देवस्थानम बोर्ड की ओर से मंदिर प्रागंण से ही भक्तों को दर्शन कराये जा रहे हैं। बाबा के जयकारों से इन दिनों केदारनाथ धाम गुलजार है।
केदारनाथ धाम में इन दिनों यात्रियों की खूब भीड़ उमड़ रही है। सुबह से सांय तक केदारनाथ धाम यात्रियों की चहल-कदमी से गुलजार है। हालांकि कोरोना वायरस के चलते यात्रियों को मंदिर के भीतर जाने की अनुमति नहीं है, बावजूद इसके भारी संख्या में बाबा के दरबार में यात्री पहुंच रहे और मंदिर के बाहर से ही केदारनाथ के दर्शन कर रहे हैं। बाहरी राज्यों से यात्रियों को केदारनाथ धाम की छूट मिलने के बाद यात्रियों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। हालांकि केदारनाथ पहुंचने के लिये यात्रियों को कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करना पड़ रहा है।
पिछले साल जहां अब तक लाखों की संख्या में तीर्थ यात्री बाबा के दर्शन कर चुके होते थे, वहीं इस बार कोरोना महामारी ने यात्रा पर बुरा असर डाला है। कोरोना वायरस के चलते इस वर्ष अभी तक 17 हजार 300 यात्री ही दर्शनों के लिये पहुंचे हैं। पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि मानसून सीजन समाप्त होने के बाद यात्रियों की संख्या में वृद्धि हुई है। अब चार से पांच सौ के करीब तीर्थ यात्री हर दिन बाबा के दरबार में पहुंच रहे हैं। बाहरी प्रदेशों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोनप्रयाग में तीर्थ यात्रियों का पंजीकरण करवाया जा रहा है और उनकी हरसंभव मदद की जा रही है। केदारनाथ धाम में कोविड 19 का पालन करते हुए श्रद्धालुओं को मंदिर के बाहर से दर्शन करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुआंे को यात्रा मार्ग में हर सुविधाएं दी जा रही हैं। गौरीकुण्ड से केदारनाथ पैदल मार्ग भी अब ठीक है, जबकि केदारनाथ में भी मौसम साफ है। जिससे श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हुई है।