
हरेन्द्र नेगी
भारत सरकार और उत्तराखण्ड़ सरकार की केाबिड़19 की गाइड लाइन को संषोधित करते हुए जिस प्रकार से उत्तराखण्ड सरकार ने केदारनाथ धाम में प्रत्येक दिन 3 हजार तीर्थ यात्रियों को जाने की अनुमति के साथ -साथ ई पास अनिवार्य को देखते हुए जिला प्रषासन सर्तक हो गया हैं।
बीओं.1. केाबिड़ 19 की घुटन की आजादी से मुक्त होकर और बाबा केदार के आर्षीवाद को लेने के लिए इन दिनों देषी विदेषी पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी हैं और ये भीड़ और ज्यादा होने वाली हैं क्योंकि 10 तारीख से केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा भी षुरू होनी वाली हैं हेली सेवाअेंा का निरीक्षण करने के लिए डीजीसीए की टीम केदारघाटी का दैारा कर अपनी रिर्पोट सरकार और भारत सरकार उडड्यन मंत्रालय को सौपेगी। इतना तो तय हैं कि 10 अक्टूबर से हेली सेवा केदारनाथ के लिए सुरू हो जायेगी। इसी को ध्यान मे ंरखते हुए जिलाधिकरी ने पुलिस अधीक्षक को निर्देश जारी कर दिये है कि वे केदेारनाथ के मार्ग पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था तैनात करे तथा केदारनाथ में भी पुलिस की नफरी बढाये। जिलाधिकारी भी स्वंय केदारनाथ यात्रा की तैयारीयेां का जायजा लेने केदारनाथ धाम पहॅूच रही हैं क्येांकि यातित्रयों केा बहुत सारी असुविधा धाम में हो रही थी कुछ यात्रि रात भर खुले मं केदारनाथ में थे।
बीओं . 2. केदारनाथ में लगातार यात्रियों की भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी ने गढवाल मंण्डल विकास निगम को आदेष जारी कर दिये है कि केदारनाथ में टैन्ट की व्यवस्था सुचारू रूप से करें। टैैन्ट का सामान सोनप्रयाग पहॅूच गया है। जिलाधिकारी का कहना हैकि केदारनाथ में धाम में गढवाल मण्डल विकास निगम व तीर्थ पुरेाहितों के जो नये बने भवन हैं उनकों भी खोलने का काम सुरू कर दिया गया हैं साथ ही केदारनाथ धाम में जिन लोगों के मकान व दुकान है उन्हे भी जल्द से जल्द खोलने की व्यवस्था की जा रही हैं क्येांकि धाम में तीन हजार से भी ज्यादा तीर्थ यात्री प्रत्येक दिन पहॅूच रहे है। जिलाधिकारी का कहना है कि जिनकी बुकिंग बाद की हैं वे भी पहले ही केदारनाथधाम पहॅूच रहे हैं जिससे दिक्कते हो रही है। जिलाधिकारी का कहना है कि 2 बजे के बाद किसी तरह से सोनप्रयाग से किसी भी यात्रि को केदारनाथ जाने की अनुमति नहीं दी जा रही हैं साथ ही दोबजे के बाद यात्रियों को सोनप्रयाग और फाटा रामपुर तथा गुप्तकाषी में ही रोक दिया जा रहा है। क्यांेकि आगे भीड हेागी तो मुष्किल हो जायेगा। वहीं केदारनाथ धाम में सैक्टर मजिस्ट्रेड को कहा गया हैं कि कोई व्यक्ति रात को बाहर न सेाये तथा रात भर चैकिंग की जा रही है।केदारनाथ ए लिनचोली छोटी लिनचोलीएभीमबलीएसोनप्रयागए गौरीकुण्डए रामपुर सीतापुरए फाटा तथा अन्य स्थानों पर चैकिंग के साथसाथ यात्रियों के लिए रूकने की व्यवस्था होटल व्यवसायों द्धारा की जा रही है। जिलाधिकारी का कहना है कि जिन यात्रियों का रजिस्टेषन दो दिन बाद हैं का वह पहले ही यहां पहॅूच रहे है जिससे भीड़ बढ़नी स्वाभिक हैं।