
फरीदाबाद की एक कॉलोनी ग्रीन फिल्ड्स में अर्बन इंप्रूवमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने लोगों से भागीदारी स्कीम के नाम पर पैसा तो ले लिया। लेकिन पिछले एक साल से आम लोगों को सड़क बनाने के नाम पर टरका रही है। इससे परेशान लोगों ने एक बार फिर कंपनी से अपनी सड़कें बनाने के लिए कहा है। ग्रीन फिल्ड्स कॉलोनी में रहने वाली सुषमा खुल्लर के मुताबिक कॉलोनी में सड़कों ले लिए वो बरसों से तरस रहे हैं। लेकिन ना तो सरकार और ना ही कंपनी उनकी बात सुन रही है।
दरअसल ग्रीन फिल्ड्स कॉलोनी फरीदाबाद की एक पॉश कॉलोनी है। लेकिन यहां की सड़कों का बुरा हाल है। इसको ठीक करने के लिए कंपनी के प्रबंधन ने भागीदारी योजना चलाई थी। इसमें आम लोगों से सड़क के लिए 30 फीसदी तक पैसा लेकर और बाकी की खुद और अन्य साधनों से पैसा जुटाकर सड़क बनाने का वादा किया था। कंपनी ने इस योजना में कई सड़कें बनाई भी थी। लेकिन पिछले एक साल से इस योजना में कुछ काम नहीं हो रहा है। जबकि कई लेन के लोगों ने सड़क बनाने के लिए पैसा दिया हुआ है। लेकिन ना तो कंपनी पैसा वापस कर रही है और ना ही सड़क बना रही है। इसको लेकर स्थानीय निवासियों में काफी रोष है।
कॉलोनी में रहने वाली अनीता नौटियाल के मुताबिक हमारी सड़क की हालत तो बहुत ही खराब है। हमने कंपनी को पैसा जमा करा दिया था। लेकिन एक साल बाद भी लग नहीं रहा है कि हमारी सड़क बनेंगी। लिहाजा हमने कंपनी को दोबारा कहा है कि अपने वादे के मुताबिक सड़क बनाई जानी चाहिए। कॉलोनी के काफी लोगों ने इस बाबत कंपनी को एक ज्ञापन सौंपा है।