
सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर एक बड़ा फैसला बिहार के मुख्यमंत्री ने आखिरकार ले ही लिया। बिहार सरकार ने सुशांत की मौत की जांच सीबीआई से करने की सिफारिश की है। इससे पहले बिहार पुलिस सुशांत की मौत की जांच कर रही थी। लेकिन मुंबई पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है। लिहाजा दोनों की जांच के बीच में टकराव हो रहा था। इसलिए बिहार सरकार ने मामले को सीबीआई को सौंपे जाने की सिफारिश कर दी है।
बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि सुशांत के परिवार वालों की मांग थी कि मामले की सीबीआई जांच हो। साथ ही इस मौत पर से पर्दा हटना चाहिए। इसलिए राज्य सरकार ने आज मामले की सीबीआई जांच के लिए कहा है। इससे पहले मामले की जांच करने पहुंचे बिहार पुलिस की टीम के एक अधिकारी को मुंबई में 14 दिन के लिए क्वारटींन कर दिया गया था। साथ ही सुशांत के परिवार वाले मुंबई पुलिस पर सही दिशा में जांच नहीं करने के आरोप लगा रहे थे। सुशांत के पिता ने तो मुंबई पुलिस पर सबूत मिटाने तक का आरोप लगा दिया था। हालांकि मुंबई पुलिस इससे पहले सीबीआई जांच की मांग ठुकरा चुकी है।