
कोरोना के एक दिन में सबसे ज्य़ादा 35 हज़ार केस आने से हड़कंप मच गया है। भारत में कुल कोरोना के मरीज़ों की संख्या 10 लाख पहुंच गई हैं। हालांकि अच्छी ख़बर ये है कि तेज़ी से मरीज ठीक भी हो रहे हैं।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 35 हज़ार नए संक्रमित मिले हैं और कुल 680 संक्रमितों ने दम तोड़ा है। कुल संक्रमितों की संख्या 10 लाख पार करने से हेल्थकेयर सिस्टम पर काफी बोझ बढ़ गया है। पिछले करीब 15 दिनों से देश में कोरोना के मरीज़ों की संख्या इतनी तेज़ी से बढ़ी है। सबसे ज्य़ादा कोरोना का प्रकोप महाराष्ट्र में दिख रहा है। जहां कुल संक्रमितों की संख्या पिछले 24 घंटों में 8641 नए केस आए हैं। हालांकि दूसरी ओर दिल्ली जैसे राज्य में संक्रमितों की संख्या तेज़ी से घट रही है। यहां ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। दिल्ली में एक्टिव केसेज़ की संख्या 17 हज़ार से थोड़े ही ऊपर है। पिछले कुछ दिनों में यहां ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में तेज़ इजाफा हुआ है।
भारत अब कोरोना के मामले में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश हो गया है। कोरोना से सबसे ज्य़ादा प्रभावित देश अमेरिका है। हालांकि अच्छी खबर ये है कि भारत में कोरोना के करीब 6 लाख से ज्य़ादा मरीज अभी तक ठीक हो चुके हैं। भारत में एक्टिव केस तीन लाख से ज्य़ादा हैं।