
हरेन्द्र नेगी
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की निगरानी में किए जा रहे केदारनाथ में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर संबंधी कार्यों की प्रगति का जायजा लेने केंद्रीय संस्कृति सचिव राघवेंद्र सिंह और पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर केदारनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आदि शंकराचार्य की समाधि, नेपाल भवन तथा केदारनाथ लिंचोली मार्ग का निरीक्षण किया गया।
जावलकर ने बताया कि केदारनाथ में भारत सरकार इस धाम में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित कर रहा है। निरीक्षण के दौरान सचिव भारत सरकार को विकास कार्यों की प्रगति से अवगत करवाया गया। उन्होंने कहा कि आदि शंकराचार्य की समाधि पर चल रहे कार्यों को जल्दी पूरा कराने के लिए कोशिश हो रही है।
दोनों अधिकारियों ने नेपाल भवन का निरीक्षण किया और स्थानीय स्वामी से वार्ता कर इसे संग्रहालय के रूप में संरक्षित करने का प्रस्ताव दिया। सचिव पर्यटन ने बताया कि भारत सरकार के संस्कृति सचिव को केदारनाथ लिंचोली मार्ग भी दिखाया गया। ताकि इस इलाके को बेहतर तरीके से विकसित किया जा सके और यहां ज्य़ादा से ज्य़ादा पर्यटक आ सकें।
जावलकर ने कहा कि राज्य में पर्यटकों के लिए आवाजाही खोल दी गई है। देशभर के श्रद्धालुगण अब देवस्थान पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर चार धामों की यात्रा पर आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि देवस्थानम बोर्ड को अपना कार्य केवल पूजा अर्चना तक सीमित न रखते हुए यात्रियों की सेवा हेतु अतिरिक्त कार्य करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि देवस्थानम बोर्ड को शासन की ओर से पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है। बोर्ड के अधिकारी कर्मचारियों से इस बात की अपेक्षा है कि वे इस धाम को विकसित करने में बेहतर सहयोग करेंगे।
अब तक 30ए000 श्रद्धालुओं द्वारा बाबा केदार के दर्शन किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटकों के लिए राज्य के द्वार खोले जाने से चारों धामों में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है इससे स्थानीय होटल एवं रिजॉर्ट व्यवसायीए घोड़ा व्यवसाईए छोटे कारोबारियों तथा पर्यटन क्षेत्र के अन्य हित धारकों को लाभ पहुंचेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी