harendrdra negi
देवस्थानम् बोर्ड और मास्टर प्लान के खिलाफ तीर्थ पुरोहितों में आक्रोश
केदारनाथ मंदिर प्रंkगण में आचार्य संतोष त्रिवेदी का93वें दिन भी धरना जारी
dsnkjukFk भारी बारिश और ठंड के बावजूद आचार्य संतोष त्रिवेदी केदारनाथ में धरना दे रहे हैं और सरकार से देवस्थानम बोर्ड और मास्टर प्लान का विरोध कर रहे हैं। उनका अर्धनग्न होकर आंदोलन 93वें दिन भी जारी रहा। उन्होंने izns’k ds eq[;k vkSj प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन पर उपेक्षा का अरोप लगाया। इस मौके पर तीर्थ पुरोहितों ने भी मंदिर परिसर में नारेबाजी के साथ धरना दिया।
केदारघाटी के साथ ही केदारनाथ में भी लगातार बारिश हो रही है, जिस कारण जहां केदारघाटी में जनजीवन प्रभावित हो रहा है, वहीं केदारनाथ में तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी अर्धनग्न होकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। मंदिर परिसर में अर्धनग्न होकर धरना देते हुए आचार्य त्रिवेदी ने कहा कि सरकार ने केदारनाथ समेत चारधाम से जुड़े लोगों की उपेक्षा की है। सरकार ने तीर्थपुरोहितों के सिर पर देवस्थानम बोर्ड को थोपने का काम किया है, जो उन्हें मंजूर नहीं हैं। कहा कि कोरोना काल में यात्रा का संचालन तो किया जा रहा है। लेकिन सुविधाएं एक भी नहीं हैं। कहा कि शासन-प्रशासन को कई बार अवगत कराने पर भी सुध नहीं ली जा रही है। अब, तीर्थपुरोहित आर पार की लड़ाई के लिए मजबूर हैं। उन्होंने मांगपूर्ति तक आंदोलनरत रहने की चेतावनी दी और कहा कि जल्द ही सरकार ने अपना निर्णय वापस नहीं लिया तो वे भू समाधि लेने को मजबूर हो जायेंगे।
okbV& fouksn ‘kqDyk dsnkjlHkk v/;{k