
Read Time:3 Minute, 2 Second
बढ़ते कोरोना संक्रमण Corona Virus के इस काल में भी महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय MDU ने फाइनल ईयर के छात्रों की परीक्षा शुरू कर दी है यही नहीं प्रैक्टिकल की परीक्षाएं तो शुरू भी कर दी गई थी परीक्षा Examination करवाने से पहले छात्रों की ऑनलाइन Online राय जानी गई। जिसमें एक लाख में से लगभग 50% छात्रों ने ऑफलाइन परीक्षा व लगभग 35% छात्रों ने ऑनलाइन परीक्षा देने पर सहमति जताई है। अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा लेनी शुरू कर दी है, स्नातक के छात्रों के लिए ऑब्जेक्टिव वह स्नातकोत्तर के लिए डिस्क्रिप्टिव परीक्षा हो रही है
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के डीन Dean अफेयर मीना सिंह ने बताया कि UGC ने विश्वविद्यालय को इस कोरोना संक्रमण के काल में भी फाइनल ईयर की परीक्षा करवाने का आदेश दिया है। जिसके मद्देनजर महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने परीक्षा लेनी शुरू कर ली है। उन्होंने बताया कि महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में स्नातक व स्नातकोत्तर के लगभग एक लाख विद्यार्थी हैं। जिनकी इस कोरोना काल में परीक्षा करवाना वास्तव में एक कठिन कार्य है, लेकिन फिर भी इन छात्रों से ही राय ली गई है कि वह किस तरीके से परीक्षाएं देना चाहते हैं। ऑनलाइन राय में यह सामने आया है कि लगभग 50% छात्र ऑनलाइन परीक्षा देना चाहते हैं जबकि लगभग 30% छात्र ऑफलाइन परीक्षा देना चाहते हैं
उन्होंने कहा कि यूजीसी के दिशा निर्देशानुसार स्नातक के फाइनल ईयर के छात्रों के लिए ऑब्जेक्टिव टाइप जबकि स्नातकोत्तर के लिए डिस्क्रिप्टिव प्रश्नपत्र बनाकर परीक्षा ली उन्होंने कहा कि स्नातकोत्तर में पहले विद्यार्थी को 5 प्रश्नों के उत्तर देने होते थे लेकिन अब की बार परीक्षा में बदलाव कर तीन प्रश्नों के उत्तर देने में निर्धारित किए गए हैं कोरोना संक्रमण को देखते हुए हर तरह की हिदायतें जारी की गई हैं। मास्क सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा, यही नहीं पानी की बोतल तक विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा ही दी जायेंगी।