दुनिया भर में 4 जी के बाद अब 5 जी की बात हो रही है। लेकिन अभी तक दक्षिणी कोरिया को छोड़कर किसी भी देश में लागू नहीं हो पाया है। अब लगता है कि भारत इस मामले में बाज़ी मार लेगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज़ ने घोषणा की है कि वो जल्द ही 5जी सॉल्यूशन लांच करेगी। आज रिलायंस ने की एजीएम में रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने ये घोषणा की है।
कंपनी की 43वीं एजीएम में बोलते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि कोरोना के समय में मुश्किल हालात हैं। लेकिन मुश्किलों में भी संभावनाएं बनानी होती है। आज एक ही झटके में पूरी दुनिया का डिजिटलाइजेशन हो गया है। इसको देखते हुए हम स्वदेशी 5जी सॉल्यूशन लांच करने जा रहे हैं। ये पूरी तरह खुद का बनाया हुआ होगा। इसके साथ ही हम 5जी नेटवर्क भी लांच करेंगे। उन्होंने कहा कि हम इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अगले साल से हम फिल्ड पर इसको लगाना भी शुरू कर देंगे। बस इंतज़ार है तो 5जी स्पेक्ट्रम का। इसके साथ साथ उन्होंने कहा कि गुगल के साथ मिलकर हम इस दिशा में काम कर रहे हैं। एक अर्फोडेबल 5जी फोन पर भी काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि 2जी को खत्म कर दें और 4जी को 5जी पर शिफ्ट कर दें। उन्होंने अपनी इस कोशिश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर के नारे के साथ भी जोड़ा। गुगल ने हाल ही में भारत में 75 हज़ार करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है। साथ ही गुगल ने रिलायंस के जियो प्लेटफार्म में भी 33,373 करोड़ रुपये में 7.7 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी है।