
राजस्थान में राजनैतिक उठापठक थमने का नाम ही नहीं ले रही है, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसी मामले पर राजस्थान के प्रमुख सचिव से फोन टैपिंग पर रिपोर्ट मांगकर मामले को और गरमा दिया है। इससे पहले बीजेपी ने फोन टैपिंग पर सीबीआई जांच की मांग की थी। दूसरी ओर आज अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलकर कांग्रेस सरकार को समर्थन करने वाले विधायकों की लिस्ट उन्हें सौंपी।
आज शाम को विधायकों की सूची लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की। हालांकि ये सूची जरूरत से सिर्फ दो ही ज्य़ादा थी। अशोक गहलोत ने राज्यपाल को 102 विधायकों की सूची सौंपी। दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी की ओर से सचिन पायलेट खेमे के सभी विधायकों को पांच साल के लिए दोबारा चुनाव लड़ने से रोकने की मांग की जाने लगी है।
इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय भी हरकत में आ गया। मंत्रालय ने राजस्थान के प्रधान सचिव को चिट्ठी लिखकर पूछा है कि किन किन लोगों के फोन टैप हुए हैं। किस कारण से हुए हैं और किन कानून के तहत ये किया गया है। इसके बाद से ही राजस्थान की सियासत में पारा और गरमा गया है। अब अशोक गहलोत सरकार पर दबाब और बढ़ गया है।