Read Time:1 Minute, 15 Second
हरेन्द्र नेगी
एंकर-रामनगर में अब बाघ जंगल से बाहर निकल कर सड़को पर टहलने लगे हैएऐसा ही एक मामला आया है रामनगर के टेढ़ा गॉंव मेंएजहाँ कार से अपने घर जा रहे लोगो को बाघ के दीदार हो गएएआप को बता दे कि इस पूरे इलाके में बाघ का आतंक बना हुआ है। इससे पूर्व भी इसी गाँव मे मंदिर के पास बाघ का वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में आप साफ देख सकते है कि बाघ कैसे सड़क पर चहलकदमी कर रहा है।सामने से कार आती देख वो सड़क से नीचे उतर जाता हैएइस घटना को एक कार सवार ने अपने मोबाइल में कैद कर लियाण्
यह पूरा इलाका कॉर्बेट नेशनल पार्क और तराई पश्चिमी वन प्रभाग के जंगलों के करीब है यहां बाघों का घनत्व काफी ज्यादा हैं। इसलिए यहां पर मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाएँ भी घट चुकी हैं।