राम मंदिर भूमि पूजन के दिन लॉकडाउन पर ईद के दिन नहीं, बीजेपी का आरोप ममता सरकार बंगाली हिंदुओं को दे रही है सजा

राम मंदिर भूमि पूजन के दिन लॉकडाउन पर ईद के दिन नहीं, बीजेपी का आरोप ममता सरकार बंगाली हिंदुओं को दे रही है सजा
0 0
Read Time:4 Minute, 15 Second

राम मंदिर भूमि पूजन के दिन लॉकडाउन पर ईद के दिन नहीं, बीजेपी का आरोप ममता सरकार बंगाली हिंदुओं को दे रही है सजा

नई दिल्ली।

पश्चिम बंगाल में राम मंदिर भूमि पूजन के दिन लॉकडाउन लागू करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी और ममता बनर्जी सरकार के बीच टकराव खड़ा हो गया है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी सरकार ने जानबूझकर राम मंदिर भूमि पूजन के दिन यानी 5 अगस्त को लॉकडाउन घोषित किया है जबकि ईद के दिन लॉकडाउन घोषित नहीं किया गया है। भाजपा ने ममता बनर्जी के इस फैसले को ‘बंगाली हिन्दुओं को सजा’ करार दिया है।

भाजपा के पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि 1 अगस्त को ईद के दिन लॉकडाउन नहीं किया गया और 29 अगस्त को मोहर्रम के दिन भी लॉक डाउन नहीं किया गया लेकिन 5 अगस्त को भूमि पूजन के दिन लॉकडाउन किया गया।

दिलीप घोष ने कहा, लॉक डाउन का यह सारा फैसला मनमर्जी है और सिर्फ बंगाली हिंदुओं को प्रताड़ित करने का तरीका है। उन्होंने सवाल किया कि इन तारीखों को चुनने और कुछ तारीख को भूल जाने का क्या औचित्य है? उन्होंने कहा कि सरकार ने गुरुवार को लॉक डाउन के लिए चुना है लेकिन अगले हफ्ते गुरुवार के दिन ही लॉकडाउन को हटा दिया गया है। वही एक हफ्ते बुधवार को और दूसरे संडे के दिन लॉक डाउन डाउन कर दिया गया है, शनिवार को लॉकडाउन इसलिए किया गया है क्योंकि उस दिन बंगाली हिंदू पूजा करेंगे।

दिलीप घोष ने सवाल किया कि ईद और मोहर्रम के दिन लॉकडाउन क्यों नहीं किया गया सिर्फ 5 अगस्त बुधवार को राम मंदिर भूमि पूजन के दिन ही क्यों किया गया। उन्होंने सवाल दागा कि क्या ममता बनर्जी ज्योतिषी हैं कि उनको पहले से ही पता है कि किस दिन ज्यादा भीड़ होगी।

ममता सरकार ने इस हफ्ते की शुरुआत में 48 घंटे का कंपलीट लॉकडाउन घोषित किया है इससे पहले वह तीन बार लॉक डाउन की तारीख की अदला बदली कर चुकी है क्योंकि वह त्योहारों के दिन आ रहे थे।

सरकार की ओर से अब लॉक डॉन की अंतिम तारीख दी गई हैं जो इस प्रकार है-
5 अगस्त, 8 अगस्त, 16 अगस्त, 17 अगस्त, 23 अगस्त, 24 अगस्त और 31 अगस्त।

इन दिनों के दौरान लोगों को अपने घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी सिर्फ आपात काल की स्थिति में ही लोगों घर से निकल पाएंगे।

वही 5 अगस्त की तारीख भाजपा के लिए दो कारणों से महत्वपूर्ण है क्योंकि इस दिन राम जन्म भूमि पूजन का कार्यक्रम है और साथ ही इस दिन मोदी सरकार द्वारा कश्मीर में 370 हटाए जाने के फैसले का भी पहला साल पूरा हो रहा है।

5 अगस्त को वीएचपी ने खासतौर से लोगों को दिये, हिंदू रीति रिवाज के अनुसार पूजा और पुष्पांजलि करने के लिए कहा है। वहीं इस दिन बीजेपी अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले के 1 साल पूरा होने के मौके पर देशभर में डिजिटल और वर्चुअल रैली करने की तैयारी कर चुकी है।

—-
धीरज

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *