
राहुल को अध्यक्ष बनाने की मांग, सोनिया ने किया नजरअंदाज
कांग्रेस अभी नया अध्यक्ष बनाने के मूड में नहीं
11 अगस्त को सोनिया गांधी का अंतरिम कार्यकाल पूरा
नई दिल्ली।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का 11 अगस्त को अंतरिम कार्यकाल पूरा हो रहा है लेकिन कांग्रेस अभी नया अध्यक्ष बनाने के मूड में नहीं है। ऐसे में सोनिया गांधी का ही अध्यक्ष पद पर बने रहने की संभावना है।
राहुल गांधी को एक बार फिर अध्यक्ष बनाने की मांग कांग्रेस के नेता करने लगे हैं लेकिन राहुल गांधी खुद अध्यक्ष बनना नहीं चाहते लिहाजा पार्टी ने सोनिया गांधी को ही पद पर बने रहने का फैसला कर सकती है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को पार्टी के राजसभा सांसदों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिए बैठक की थी। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिहं के साथ 34 सांसदों ने इस बैठक में हिस्सा लिया।
बताया जा रहा है कि जैसे ही बैठक की शुरूआत हुई तो राजीव सातव, पी. एल पुनिया और छाया वर्मा ने एक बार फिर कहा, कि राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी की कमान सौंपी जाए, लेकिन इस सांसदों की मांग पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इससे पहले सोनिया गांधी ने जब कांग्रेस के सभी लोकसभा सांसदों के साथ बैठक की थी तब भी यह मांग उठी थी।
सचिन पायलट के बाद बागी रुख अपनाने के बाद कांग्रेस में बुजुर्ग बनाम युवा नेताओं की आपसी जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है। सचिन पायलट जैसे कई युवा नेता को निकालने में बुजुर्ग लोग भी जुटे हुए है। ऐसे में पार्टी की कमान राहुल को देना या किसी दूसरे नेताओं को देना ठीक नहीं समझा जा रहा
माना जा रहा है कि सोनिया ही पार्टी की कमान संभालती रहेगी, हालांकि उनकी तबीयत काफी खराब है लेकिन फ़िलहाल पार्टी को कोई और विकल्प नहीं नजर आ रहा है।
———_