
सतेराखाल के पास हुआ हादसाए रुद्रप्रयाग से मयकोटी पोस्ट आफिस में जा रहे थे दोनों कर्मचारी ।
रुद्रप्रयाग.पोखरी मोटर मार्ग पर सतेराखाल के पास एक यूटिलिटि और स्कूटी की टक्कर में मयकोटि पोस्ट आफिस में तैनात पोस्टमास्टर की मौत हो गई। जबकि एक अन्य कर्मी को हल्की चोट आई। घायल का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। जबकि पोस्टमास्टर ने उपचार के दौरान जिला अस्पताल में दम तोड़ा।
बीओं- -रूद्रप्रयाग मयकोटि पोस्ट आफिस में तैनात पोस्टमास्टर 56 वर्षीय मान सिंह भंडारी पुत्र इन्द्र सिंह निवासी बावई रुद्रप्रयाग अपने सहयोगी पंकज सेमवाल निवासी पुनाड़ रुद्रप्रयाग के साथ स्कूटी में सवार होकर रुद्रप्रयाग से मयकोटि को जा रहे थे कि सतेराखाल के पास अचानक एक यूटिलिटि और स्कूटी में टक्कर हो गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पोस्टमास्टर मान सिंह भंडारी को गंभीर चोट आई गयी ।ग्रामीणों की मदद से उन्हें एम्बुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया किंतु उपचार शुरू होने से पहले ही उनकी मौत हो गई। जबकि पंकज सेमवाल को हल्की चोट आई है। उनकी स्थिति सामान्य और जिला चिकिसाल्यालय में उपचार चल रहा है। इधरए स्थानीय ग्रामीण गंभीर बिष्ट ने बताया कि दोनों मयकोटि पोस्ट आफिस में तैनात थे। दुर्घटना में गंभीर चोट लगने के कारण मान सिंह भंडारी की उपचार के दौरान मौत हो गई।