हरेन्द्र नेगी
रूद्रप्रयाग जनपद में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए अब आपदा प्रबन्धन की टीम गाॅव गाॅव में जाकर लोगों को कोरोना से किस प्रकार से लड़ना हैं कि जानकारी देगी इसके लिए जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी ने अपने अधीनस्त कमचारीयों को आपदा जैसी टै्ृनिंग और मौकड्र्लि कर पूरे किट के साथ गाॅवों में लोगों को इस बीमारी से लड़ने के लिए टीम तैयार की जा रही है। उनका कहना है कि जिस प्रकार से लोग इस बीमारी से ग्रस्त और संशय भय से ग्रस्त है। उसकों दूर करने के लिए टीम गाॅवों गाॅवों में जाकर किस प्रकार से अपनी सुरक्षा दूसरे की सुरक्षा इस बीमारी करनी है। जानकारी दी जायेगी। पहले अपनी टीम को प्रशिक्षित किया जा रहा है।उन्होने कहा कि अब जिस तरह से गाॅवों में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं उसको ध्यान रखते हुए गाॅवों ये बीमारी न फैले उससे पहले गाॅव के लोगों जानकारी दी जायेगी गलफस का इस्तमाल हाथ कैेसे धोने हैं सैनेटाइजर का पयोग कैसे करना है एक दूसरे से किस प्रकार दूरी बनानी हैं ये सब जानकारी गाॅव में लोगों को दी जायेगी।
Read Time:1 Minute, 38 Second