
त्यौहारों को देखते हुए रेल मंत्रालय ने बिहार, बंगाल और उत्तरप्रदेश के विशेष इलाकों के लिए अतिरिक्त ट्रेन चलाने का फैसला किया है। रेल मंत्रालय करीब 196 जोड़ी ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है। मंत्रालय के मुताबिक त्यौहारों में ट्रेनों में हर साल भीड़ हो जाती है। इस बार तो कोरोना के चलते देशभर में रेलवे की आवाजाही पर रोक लग गई थी। लेकिन अब धीरे धीरे बाकी सभी सेक्टर के साथ साथ रेलवे को भी आजाद किया जा रहा है।
मंत्रालय के मुताबिक इन ट्रेनों को किराया स्पेशल ट्रेनों जितना ही होगा। साथ ही इन ट्रेन के डिब्बों में सिर्फ एसी क्लास ही होगा। इनमें कोई स्लीपर नहीं होगा। रेल मंत्रालय ने मंगलवार को जोनल रेलवे के त्योहार विशेष ट्रेनों से संबंधित एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इस प्रस्ताव के अनुसार देश में 196 जोड़ी (392 ट्रेन) त्योहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इन ट्रेनों का संचालन 20 अक्तूबर से 30 नवंबर तक होगा। इन ट्रेनों का किराया वही रहेगा जो स्पेशल ट्रेनों में चल रहा है