
एनएसएस (NSS) में प्रदेश की एकमात्र छात्रा (Student) को मिला है यह प्रतिष्ठित अवार्ड
समाजसेवा के कार्यों में हमेशा अग्रणी रही है जैसमीन
रोहतक की बेेटी जैैैसमीन को भारत सरकार (Government of India) के अन्तर्गत युवा सेवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा सर्वोपरि राष्ट्रीय एनएसएस अवार्ड-2018-19 से महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा 24 सितम्बर को नवाजा गया। ज्ञातव्य रहे कि जैसमीन हरियाणा की एकमात्र ऐसी छात्रा है जिसे इस प्रतिष्ठित अवार्ड से नवाजा गया है। जैसमीन फिलहाल कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय (Kurushatra University) से एम.ए. अंग्रेजी की शिक्षा ग्रहण कर रही है।
जैसमीन ने बताया कि उसे इसकी प्रेरणा अपने दादाजी जोकि हरियाणा पुलिस (Haryana Police) में सेवानिवृत्त डीएसपी (DSP) चौ. चन्दुलाल से मिली। वे भी अपने कार्यकाल के दौरान तीन बार राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित किये जा चुके हैं। जैसमीन पिछले चार वर्षों से एनएसएस स्वयंसेवी के रूप में अपनी सेवायें दे रही है। वह तीन बार राष्ट्रीय स्तर व एक बार अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकी है।