
Read Time:2 Minute, 43 Second
किसान अध्यादेश के विरोध में कई किसान यूनियनों ने आज हाईवे पर धरना देकर चक्का जाम किया है जिसमें हाइवे से गुजरने वाले राहगीरों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है रोहतक से हिसार जाने वाले हाईवे पर गांव बहु अकबरपुर के पास हाईवे पर ट्रैक्टर ट्रॉली लगाकर चक्का जाम किया गया है जिससे हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार देखी जा सकती है जिसमें कई मासूम बच्चे महिलाएं वह जरूरी काम से जाने वाले यात्री फस गए हैं। किसी ने भाई के अंतिम संस्कार में जाना था तो किसी युवा को नौकरी में भर्ती के लिए जाना था दिल्ली । राहगीरों ने कहा धरना देने वाले रोड जाम कर आम राहगीरों को कर रहे हैं परेशान ।
रोड जाम की राजनीति से परेशान रोहतक से हिसार अपने भाई के अंतिम संस्कार में जाने वाले तारीफ सिंह में अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि वह हरियाणा रोडवेज की बस से रोहतक से हिसार जा रहा था जहां एक्सीडेंट में उसके भाई की मौत हो गई थी और अंतिम संस्कार के लिए लोग उसका इंतजार कर रहे हैं लेकिन रोहतक हिसार रोड पर कुछ लोग धरना देकर रोड जाम किए हुए हैं उन्होंने सवाल किया आखिर उनका क्या कसूर है धरना देने वाले धरना दें लेकिन उन्हें क्यों परेशान किया जा रहा है।
रोड जाम से परेशान जींद से दिल्ली जाने वाले सुनील नामक युवक ने बताया कि उसे नौकरी में भर्ती के लिए दिल्ली पहुंचना जरूरी है लेकिन वह जाम में फस गया है वह समय पर नहीं पहुंचा तो उसे नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है।
दूरदराज से अपने ट्रक में माल भरकर पंजाब जाने वाले एक ट्रक ड्राइवर ने कहा कि उसे समय पर माल पहुंचाना है लेकिन जाम के कारण वह रोहतक के हिसार रोड पर फंस गया है उसे समय पर माल पहुंचाना जरूरी है अगर समय पर माल नहीं पहुंचा तो उसे नुकसान उठाना पड़ेगा।