
Read Time:3 Minute, 36 Second
प्रॉपर्टी विवाद को लेकर हरियाणा पुलिस ने एक 80 साल की महिलों को लाठियों से पीट दिया। ख़ास बात ये है कि हरियाणा पुलिस बिना महिला पुलिस कांस्टेबल के बूढी महिला के घर पहुंची और पहले तो कहासुनी करी और फिर अपने डंडों से महिला को पीटने लगी। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी वायरल हो रहा है। 80 वर्षीय वृद्ध महिला का आरोप है कि बड़े बेटे की बहू ने पुलिस को पैसे खिलाकर मेरा घर हथियाना चाहती है,जिसके चलते पुलिस के साथ मिलीभगत ओर झूठी शिकायत देकर पहले तो उसके बेटे को थाने में बंद कर दिया और बुरी तरह से पीटा। वृद्ध महिला पुलिस ओर बहू के खिलाफ आईजी ऑफिस शिकायत लेकर पहुंची ।
दरअसल 80 वर्षीय वृद्ध महिला कृष्णा अपने तीन बेटों के साथ रोहतक की फ्रंड कॉलोनी में रहती है।वृद्ध महिला के पति की मौत के बाद प्रोपेर्टी के रूप में कृष्णा के नाम मकान आया,लेकिन वृद्ध महिला कृष्णा के अनुसार उसकी बेड़े बेटे की बहू कमलेश अकेले ही प्रॉपर्टी को हथियाना चाहती थी।वृद्ध महिला के अनुसार कमलेश ने पुलिस के साथ मिलकर आज सुबह अचानक घर पर धावा बोल दिया और वृद्ध महिला के बड़े बेटे सुनील को पकड़वा दिया, जोकि महिला का पति भी है। लेकिन बीच बचाव के दौरान 80 वर्षीय वृद्ध महिला के साथ पुलिस ने पहले तो अभद्र व्यवहार किया और फिर बाद में महिला की लाठियों से पिटाई कर दी। ये पूरी कहानी वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।वीडियो में साफ साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक को पुलिस जबरदस्ती गाड़ी में बैठा रही है और वृद्ध महिला के साथ धक्का-मुक्की कर रही है।वृद्ध महिला और परिजन पुलिस और बड़े बेटे की बहू के खिलाफ आईजी से मिलने पहुँचे शिकायत दी लेकिन वहां भी पुलिस के अधिकारी पीड़ितों से नही मिल सके वही दूसरी ओर वृद्ध महिला का कहना है कि पति की मौत के बाद से बड़े बेटे की बहू की नियत मकान पर खराब हो गई,बड़े बेटे की बहू कमलेश अकेले ही प्रोपेर्टी को हथियाना चाहती है,इसलिए पुलिस के साथ मिलकर कमलेश ने बड़े बेटे के खिलाफ झूठी शिकायत देकर उठवा लिया,महिला के अनुसार पुलिस ने बेटे के साथ मार-पिटाई की ओर मेरे साथ धक्का-मुक्की की ओर जान से मारने की धमकी दी।इसलिए आज शिकायत लेकर आईजी साहाब के पास आए थे लेकिन यहां भी शिकायत नही सुनी गई।उन्होंने कहा कि कमलेश ने अपने भाईयों के साथ जान से मारने की धमकी दी और मारपीट की।