
देश के सबसे प्रसिद मन्दिर तिरुपति बालाजी मंदिर में भक्तों की रौनक धीरे-धीरे लौट रही है। धीरे धीरे ही सही हर दिन दर्शन करने वालों की संख्या अब 15 हजार तक पहुंच गई है। रविवार 6 सितंबर को मंदिर में लॉकडाउन हटने के बाद पहली बार एक दिन में रिकॉर्ड एक करोड़ का दान भी आया। अभी तक दान का औसत एक दिन में 50 से 60 लाख के बीच में था, लेकिन 28 अगस्त के बाद से दर्शन करने वालों की संख्या और दान की राशि दोनों में उछाल आया है और अब 1 करोड़ से भी अधिक का दान आ चूका है गौरतलब है कि तिरुपति बालाजी मंदिर के मुख्य पूजारी की कोरोना से मौत होने पर भी ना तो मंदिर बंद किया गया ना ही भगतो का आना कम हुआ
बहरहाल, ये राशि अभी भी कोरोना काल से पहले आने वाले दान के आधे से भी कम है, लेकिन इस मुश्किल दौर में भी लोगों की मंदिर के प्रति आस्था देखकर ट्रस्ट काफी उत्साहित है। ट्रस्ट को उम्मीद है कि इस साल के अंत तक परिस्थितियां काफी सुधर जाएंगी, मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ेगीइस साल 4 दिन ऐसे भी जब 4 करोड़ से ज्यादा दान
2020 में 4 दिन ऐसे भी रहे हैं, जब मंदिर में दान की राशि एक दिन में रिकॉर्ड 4 करोड़ से ज्यादा रही है। 19 फरवरी को सबसे ज्यादा 4.41 करोड़ रुपए का दान मंदिर को एक दिन में मिला। 24, 26 जनवरी और 19, 28 फरवरी को 4 करोड़ रुपए एक दिन में मिले हैं। जनवरी का भी एवरेज दान 3 करोड़ रुपए था