
अब शादीशुदा बेटियों को भी सरकारी विभाग में कंपंसेशन (अनुकंपा) ग्राउंड पर नौकरियां मिल सकेंगी। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने अपने एक फैसले में कहा कि जब शादीशुदा लड़के को अनुकंपा के आधार पर सरकार में नौकरी मिल सकती है तो लड़की को भी मिलनी चाहिए।
दरअसल अमरजीत कौर पिछले करीब 9 सालों से सरकारी विभाग और कोर्ट में अपने लिए नौकरी के लिए लड़ रही है। अमरजीत के पिता पंजाब पुलिस में नौकरी करते थे और 2008 में उनकी ऑन ड्यूटी हार्टअटैक से मौत हो गई थी। इसके बाद जब अमरजीत कौर ने पुलिस डिपार्टमेंट से अपने लिए कंपंसेशन आधार पर नौकरी मांगी तो पुलिस विभाग ने मना कर दिया। इसके बाद से ही मामला कोर्ट में था।
अमरजीत कौर की शादी 2004 में हुई थी। लेकिन अपने मां बाप की एकलौती संतान होने के कारण अमरजीत अपने पति और बच्चों के साथ मां बाप के घर में ही रहती है। डीजी पुलिस ने आवेदन को अमरजीत के शादीशुदा होने के कारण 2015 में रद्द कर दिया था। इसके बाद अमरजीत ने पंजाब एंड हरियाण हाईकोर्ट में अपील की थी। इसमें उन्होंने कहा था कि जिस तरह से लड़कों को अपने माता पिता की नौकरी दी जाती है। उसी तरह उनको भी दी जाए। हाई कोर्ट ने इस अपील पर अपने फैसले में आदेश दिया है कि जिस तरह से लड़के शादी होने के बाद भी अपने परिवार का हिस्सा होते हैं उसी तरह लड़कियां भी शादी होने के बाद अपने परिवार का हिस्सा होंती हैं। हाईकोर्ट ने पंजाब पुलिस को अमरजीत को नौकरी देने का आदेश भी सुनाया है।