शिव-पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण में सादगी से मनाया गया हरियाली मेला
स्थानीय लिबास में एकत्रित होकर घरों में उगाई हरियाली मंदिर प्रांगण में की एकत्रित
रुद्रप्रयाग। प्रसिद्ध शिव पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण मंदिर में ग्रामीणों ने हरियाली मेला धूमधाम से मनाया। ग्रामीण महिलाओं ने स्थानीय लिबास में एकत्रित होकर अपने घरों में उगाई हरियाली को मंदिर प्रांगण में एकत्रित किया। इस दौरान त्रियुगीनारायण गांव की महिला, पुरुष सहित बच्चों ने मेले के सूक्ष्म रूप को आनंद के साथ मनाया। मेले के अंत मे सभी ग्रामीणों ने प्रसाद के रूप में हरियाली वितरित की। स्थानीय नितिन जमलोकी ने बताया कि मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु के बावन रूप का अवतार मां अदिति के गर्भ से हुआ था। जिसके बाद से पौराणिक परम्परा अनुसार हरियाली मेले को हमेशा ही धूमधाम से मनाया जाता है, मगर इस बार कोरोना महामारी के चलते अन्य गांवों के लोग इस मेले में शामिल नहीं हो सके। मेला अध्यक्ष दिवाकर गैरोला एवं प्रधान प्रियंका गैरोला ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण हरियाली मेला सादगी से मनाया गया। इसके साथ ही 29 अगस्त को बावन द्वादशी मेले भी सादगी से मनाया जायेगा। बताया कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार गांव के अलावा अन्य लोगों पर मेले में सम्मलित होने पर प्रतिबंध लगाया है।
Read Time:2 Minute, 9 Second