
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से इंडस्ट्री मैं गुटबाज़ी और भाई-भतीजावाद की कहानी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। कंगना रनौत ने जहां इस ज़ोर शोर से उठाया था। वहीं अब एक और मेहनती बेहतरीन नॉन फिल्मी बैकग्राउंड एक्ट्रेस तापसी पुन्नू भी इसमें कूद पड़ी हैं। हालांकि कंगना की तरह उन्होंने इसके लिए किसी एक ग्रुप का नाम नहीं लिया है।
पिंक, नाम शबाना, मिशन मंगल और थप्पड़ जैसी फिल्में करने वाली अभिनेत्री तापसी पुन्नू ने भी आरोप लगाया है कि एक समय उन्हें भी उसी समस्या से गुज़रना पड़ा। जिससे सुशांत गुज़र रहे थे। एक टीवी चैनल पर इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मुझे भी कई फिल्मों में बड़े ही अनप्रोफेशनल तरीके से बाहर कर दिया गया और मेरी जगह बड़े स्टार्स के बच्चों को जगह दे दी गई। उन्होंने कहा कि अगर अभिनेताओं और अभिनेत्रियों को इस भाई-भतीजावाद से बाहर निकलना है तो उन्हें बॉलीवुड से बाहर की तरफ देखना होगा। हालांकि उन्होंने इसके लिए किसी का नाम नहीं लिया और कहा कि अगर हम किसी का नाम लेते हैं तो ये ठीक नहीं होगा।
पिछले दिनों मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली थी। इसके लिए बॉलीवुड में गुटबाज़ी और भाई-भतीजावाद को जिम्मेदार ठहराया गया था। सुशांत को एक के बाद एक कई बड़ी फिल्मों से बाहर कर दिया गया था और उनकी जगह फिल्मी सितारों के रिश्तेदारों को उन फिल्मों में लिया गया था। ऐसा आरोप है कि इससे परेशान होकर सुशांत ने आत्महत्या कर ली थी। उसके बाद से ही पूरे देश में इस बात को लेकर चर्चा चल रही है।