
क्या मुंबई पुलिस सुशांत सिंह राजपूत केस में कुछ छुपाना चाहती है, पिछले डेढ महीने में मुंबई पुलिस ने दिखाने के लिए तो सभी बड़े लोगों से पूछताछ कर ली है। लेकिन अभी तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। जबकि दूसरी ओर इस मामले में सबसे अहम व्यक्ति यानि रिया चक्रवर्ती को खुला छोड़ा हुआ है। ये बात भी साबित हो चुकी है कि आत्महत्या से कुछ दिन पहले तक रिया और सुशांत लिव-इन में रह रहे थे। दूसरा रिया ने सुशांत के खतों से 17 करोड़ रुपये निकाले हैं।
सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह की माने तो पुलिस इस केस में बड़े प्रोडक्शन हाउसेज को बलि का बकरा बनाना चाहती है। वो परिवार पर दबाव डाल रही है कि बड़े प्रोडक्शन हाउस का नाम लें, ताकि पुलिस इन बड़े पैसे वाले प्रोडक्शन हाउसेज को पूछताछ के लिए बार बार बुला सकें। दूसरी ओर पिछले 4 महीनों से सुशांत का परिवार लगातार पुलिस में रिया के खिलाफ मामला दर्ज कराने की कोशिश कर रहा है। लेकिन सुशांत की मौत के बाद पुलिस का इंटरेस्ट सिर्फ बड़े प्रोडक्शन हाउस ही हैं। उन्होंने बताया कि चार महीने पहले सुशांत के पिता ने ब्रांद्रा डीसीपी से मिलकर रिया की शिकायत की थी, कि कैसे वो सुशांत का माइंड कंट्रोल कर रही है। सुशांत को किसी से बात नहीं करने देती आदि। लेकिन मामला दर्ज नहीं किया गया। अब जब सुशांत की मौत हो गई है तो पुलिस मामले को दूसरी दिशा में ले जाने की कोशिश कर रही है।
सुशांत के परिवार का कहना है कि घर में शोक की वजह से वो इस मामले पर ज्य़ादा कुछ नहीं बोल रहे थे। लेकिन मुंबई पुलिस के रूख को देखते हुए उन्होंने पटना में इस मामले में केस दर्ज करवाया है। रिया पर तो कई गंभीर आरोप सुशांत के परिवार ने लगाए हैं। उनका कहना है कि सुशांत को क्या दवाएं दी गई। इसकी फाइल भी रिया अपने साथ ले गई है। जो पैसे सुशांत के अकाउंट से निकाले गए हैं वो किन खातों में गए हैं। इसकी जानकारी भी नहीं दी जा रही है।