
लगता है बॉलीवुड के सितारे सुशांत सिंह राजपूत को अब इंसाफ मिल पाएगा क्योंकि बीजेपी नेता डॉ. सुब्रहमणयम स्वामी की उस चिट्ठी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वीकार कर लिया है। जिसमें उन्होंने सुशांत की मौत की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी।
डॉ. स्वामी ने प्रधानमंत्री को एक चिट्ठी लिखी थी। जिसमें उन्होंने लिखा था कि सुशांत की मौत पर पर्दा डालने की कोशिश हो रही है। इस कोशिश में कई बड़े सितारे विदेशों में बैठे डॉन की मदद ले रहे हैं। उनकी कोशिश है कि सुशांत की मौत को आत्महत्या माना जाए। उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी। आज प्रधानमंत्री की ओर से चिट्ठी मिलने के बाद स्वामी ने ट्विट कर कहा कि प्रधानमंत्री जी की ओर से उनकी चिट्ठी मिलने एक्नॉलजेमेंट देना कोई छोटी बात नहीं है। इसका मतलब ये है कि अब मामले पर प्रधानमंत्री कार्यालय नज़र रखेगा। उन्होंने फिल्मों में अपराधियों के पैसे लगाने की बात कही थी। इसको लेकर काफी बवाल भी मचा था।
दरअसल भारत विरोधी ताकतें फिल्मों के जरिए से आम जनमानस को बदलने की कोशिश में लगी हैं। डॉ. स्वामी ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सीबीआई जांच की मांग भी की थी। इससे पहले भी बॉलीवुड और डी कंपनी के बीच कई तरह के रिश्ते उजागर होते रहे हैं। हाल ही में पाकिस्तान के एक इवेंट मैनेजर को भी बैन किया गया है।