
लखनऊ। जब राम मंदिर का भूमिपूजन होगा तो खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां उपस्थित होंगे। लेकिन मंदिर निर्माण की एक ख़ास बात और होगी। जिसके दादा ने सोमनाथ मंदिर के निर्माण में भूमिका निभाई। उसका पोता अब अयोध्या में राममंदिर का डिजाइन तैयार कर रहा है।
शनिवार को ट्रस्ट की बैठक के बाद चंपत राय ने कहा कि सोमपुरा परिवार ही राम मंदिर का निर्माण करेगा, सोमनाथ मंदिर को भी इसी परिवार के लोगों ने ही बनाया है. उन्होंने कहा कि चंद्रकांत सोमपुरा के बनाये मॉडल में कुछ बदलाव किया गया है। पहले के मुकाबले अब इस मंदिर की ऊंचाई कुछ बढ़ाई गई है। साथ ही पहले के मुकाबले मंदिर में तीन की बजाए पांच गुंबद बनाये जायेंगे। इस बीच मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा ने अयोध्या जाकर वहां हो रही तैयारियों का जायजा लिया। उनके साथ कई बड़े इंजीनियरों का एक समूह भी उके साथ पहुंचा। दरअसल राम मंदिर का मॉडल वास्तुकार चंद्रकांत सोमपुरा ने तैयार किया है। उनके दादा ने सोमनाथ मंदिर का मॉडल तैयार किया था।
जाने सोमपुरा परिवार को
दरअसल सोमपुरा परिवार ने ही गुजरात में भव्य सोमनाथ मंदिर का डिजाइन तैयार किया था। साथ ही अक्षरधाम मंदिर का डिजाइन भी इसी परिवार ने तैयार किया था। ये परिवार पढ़ियों से मंदिर निर्माण के काम में ही लगा हुआ है। गुजरात से ताल्लुक रखने वाले इस परिवार के चंद्रकांत सोमपुरा ने 1987 में राममंदिर का डिजाइन तैयार किया था। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के तत्कालीन अध्यक्ष अशोक सिंघल के कहने पर उन्होंने राम मंदिर का डिजाइन तैयार किया था।
नींव की मज़बूती पर होगा फोकस
मंदिर निर्माण स्थल को बराबर करने का काम लगभग पूरा हो चुका है। यहां चल रहे काम को पूरे ट्रस्ट के लोग लगातार देख रहे हैं। मंदिर निर्माण के लिए लगाए जाने वाले पत्थर की नक्काशी का काफी काम पहले ही पूरा किया जा चुका है। बारिश के बाद इस काम में और तेज़ी लाई जाएगी। देशभर से करीब 1000 कारीगर यहां आकर मंदिर निर्माण कार्य में जुटेंगे। 100 एकड़ में बनने वाले मंदिर में दो चबुतरें होंगे। मंदिर के डिजाइन में कुछ परिवर्तन के बावजूद गर्भग्रह मे कुछ बदलाव नहीं होगा।