
बहुत समय पहले जैकी श्राफ की एक फिल्म आई थी तेरी मेहरबानियां इस फिल्म में एक कुत्ता अपने मालिक के हत्यारों को सज़ा दिलवाता है। ठीक ऐसा ही हुआ कर्नाटक के धारवाड जिले में जहां एक कुत्ते से महज दो घंटे में हत्यारों को पकड़वा दिया। पुलिस के एक स्निफर डॉग तुंगा ने हत्या के सीन से 12 किलोमीटर दूर हत्यारे तक पुलिस को पहुंचा दिया।
धारावाड के एसपी देवांगरे ने तुंगा को बधाई देते हुए एक ट्विट कर कहा कि तुंगा ने कमाल कर दिया। ऐसा कम ही होता है जब हत्या के महज दो घंटे में ही हत्यारे पकड़ लिए जाएं। लेकिन तुंगा ने ऐसा कर दिखाया। दरअसल इस इलाके में एक चोरी हुई। जिसमें चेतन और उसके दोस्तों ने एक घर में चोरी की, जिसमें इन लोगों को अच्छा ख़ासा सोना हाथ में लगा। साथ ही एक सर्विस रिवाल्वर भी इन्होंने चोरी कर ली। लेकिन इसके बाद बंटवारे को लेकर सभी चोरों में आपस में झगड़ा हो गया और इसमें एक चोर चंद्रा नायक की बाकी चोरों ने मिलकर हत्या कर दी।
इसके बाद जब पुलिस हत्या के सीन पर पहुंची तो उनके साथ ही हेडकांस्टेबल के साथ तुंगा भी हत्या के सीन पर पहुंचा। वहां पहुंचते ही तुंगा ने सबसे पहले चंद्रा नायक के चारों और चक्कर काटा और फिर कुछ देर उसको सुंघा। इसके बाद तुंगा अपने हैंडर को खींचने लगा। बस फिर क्या था पुलिस फोर्स तुंगा के पीछे पीछे भागने लगी। लगभग 12 किलोमीटर के बाद तुंगा ने एक घर के पास जाकर उसकी ओर इशारा किया और पुलिस ने घर में ही हत्यारों को धर दबोचा।
तुंगा को धारवाड के एसपी ने सम्मानित भी किया है। तुंगा के हैंडलर ने बताया कि ज्य़ादातर स्निफर डॉग्स 2 या 3 किलोमीटर तक ही सुंघकर गुनहगारों तक पहुंच पाते हैं। लेकिन तुंगा ने कमाल ही कर दिया।