
एक समय भारतीय टीम के मुख्य ऑफ स्पिन गेंदबाज रहे हरभजन सिंह के साथ ठगी हो गई है। सुर्खियों में रहने वाले भज्जी के साथ पूरे चार करोड़ रुपये की ठगी हो गई है। अब भज्जी ने एफआईआर तो दर्ज करा दी है। लेकिन ठग ने कोर्ट की शरण ले ली है। मामला चेन्नई से जुड़ा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक भज्जी ने पांच साल पहले एक दोस्त के कहने पर चेन्नई के एक व्यक्ति जोकि अपने को एक उद्योगपति बताता था। उसे चार करोड़ रुपये उधार दिए थे। लेकिन ये पैसे कभी हरभजन को मिले नहीं। पुलिस को की शिकायत के मुताबिक हरभजन ने लगातार अपने पैसे वापस मांगे। लेकिन पांच साल बितने के बावजूद हरभजन को ये पैसे कभी वापस नहीं मिले। हां एक बार उन्हें 25 लाख रूपये का चेक भी मिला। लेकिन वो भी बाउंस हो गया। इसके बाद हरभजन ने पुलिस की शरण ली और चेन्नई सिटी पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज कराई।
हरभजन से पैसे लेने वाले उद्योगपति का नाम महेश है। जोकि अब गिरफ्तारी से बचने के लिए हाइकोर्ट पहुंच गया है। कोर्ट में दिए एफिडेविट में महेश ने हरभजन से पैसे लेने की बात तो मानी लेकिन ये भी कहा कि उसने सारा पैसा वापस कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और उसने महेश को पूछताछ के लिए समन किया है।