
हरियाणा के ग्रामीणों को बायोगैस प्लांट से मुफ्त मिलेगी गैस ,हरियाणा के हर जिले से एक गाँव का होगा चयन
रोहतक जिले के मोखरा गांव में जल्द ही बॉयोगैस प्लांट लगाया जाएगा प्लांट से निकलने वाली गैस को गांव के लोगों को मुफ्त में गैस दी जाएगी प्रदेश सरकार की गोबर धन योजना में जिले का पहला गांव मोखरा शामिल किया गया है। योजना के तहत प्रदेश के सभी जिलों से एक गांव का चयन किया जाएगा। गांव का चयन जनसंख्या के आधार पर किया जाएगा
शुरुआती चरण में इस योजना के तहत हर जिले से एक-एक गांव का चयन पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर किया जा रहा है इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार व नई-नई तकनीक की मदद से किसानों को बढ़ावा देना है योजना के तहत गांव में बॉयोगैस प्लांट लगाया जाएगा। जिससे गांव में रोजगार के रास्ते भी खुलेगे। फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर हर जिले के एक गावं में गोबर धन योजना चलेगी। योजना के तहत चयनित गांव में बॉयोगैस प्लांट लगाया जाएगा। जिससे गैस तैयार की जाएगी। मोखरा गांव की जनसंख्या दस हजार के करीब है। इसलिए गांव को योजना में शामिल किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि अभी योजना को शुरूआती तौर पर प्रदेश के सभी जिलों से एक गांव को शामिल किया जा रहा है। उसके बाद योजना में और भी गांवों को शामिल किया जाएगा अधिकारियों ने बताया कि गांव के गोबर का ही उपयोग बॉयोगैस प्लांट में किया जाएगा। स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रदेश सरकार ने यह योजना शुरू की है। गांव के जो लोग प्लांट को गोबर देंगे उन्हें मुफ्त में गैस दी जाएगी। साथ ही गांव के लोगों को बायो खाद भी बेची जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि किस ग्रामीण को कितनी गैस दी जाएगी और खाद किस दाम में बेची जाएगी। इस संबंध में अभी कोई निर्देश नहीं आया है। गोबर धन योजना में जिले के मोखरा गांव को शामिल किया गया है। गांव का चयन जनसंख्या के आधार पर किया गया है। जल्द ही गांव में बॉयोगैस प्लांट लगाया जाएगा। साथ ही गांव में कई अन्य सुविधाएं भी शुरू की जाएगी।