
केंद्र सरकार Central government द्वारा कृषि अध्यादेश Agri Bill पारित करने के बाद कांग्रेस पार्टी प्रदर्शन कर इस अध्यादेश का विरोध कर रही हैं। हरियाणा प्रदेश की युवा कांग्रेस (Youth Congress) इकाई ने युवा प्रदेश अध्यक्ष सचिन की अगुवाई में किसान आक्रोश ट्रैक्टर (Tractor) रैली के माध्यम से इस बिल का विरोध किया सैंकड़ो ट्रैक्टर दिल्ली Delhi में संसद Parliament का घेराव करने के लिए रवाना हुए तो समालखा में वाटर केनन का इस्तेमाल कर रोका गया और युवा नेताओ को हिरासत में लेकर रोडवेज की बसो ले जाया गया
यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निवास ने भाजपा को किसान विरोधी सरकार बताते हुए कहा की कांग्रेस यूथ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निवास ने कहा कि यह काला कानून है और देश के किसानों के खिलाफ है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसान विरोधी बताते हुए कहा की इस सरकार को शर्म आनी चाहिए कि उन्होंने देश के युवा के साथ विश्वाशघात किया हैं। भाजपा सरकार ने देश के 28 करोड़ युवाओं की नौकरी छीनने का काम किया और अब देश के 80 करोड किसानों की रीढ़ की हड्डी तोड़ने में लगी हुई है। उन्होंने कहा की मोदी मन की बात में देशवासियों को आत्मनिर्भर बनने की बात कहते हैं लेकिन किसान पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर है। उन्होंने कहा कि जब तक यह कृषि अध्यादेश वापस नहीं लिए जाएंगे तब तक कांग्रेस विरोध करती रहेगी। । मोदी सरकार देश के चार पांच चुनिंदा लोगो की मदद करना चाहती हैं जिन्होंने उनकी चुनाव में मदद की थी। सिर्फ उन्हीं की मदद में लगे हुए हैं। श्री निवास ने इस सरकार को रंगा बिल्ला की सरकार कहते हुए कहा की यह सरकार ज्यादा दिन नहीं चलने वाली। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि जितने लाठी-डंडे चलाना है चला लो लेकिन कांग्रेस खून त्याग और बलिदान की पार्टी है भाजपा की तरह पीछे हटने वाली नहीं हैं।
भारतीय यूथ कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव व हरियाणा यूथ की प्रभारी प्रतिभा रघुवंशी ने कहा कि लोकतंत्र के मंदिर को असंवैधानिक प्रक्रिया के तहत मोदी ने कलंकित किया है। यूथ इकाई की राष्ट्रीय महासचिव ने कहा की सरकार बोल रही है कि किसानों को फायदा होगा लेकिन जिन्हें फायदा होना है वह बोल रहे हैं कि उन्हें नुकसान होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री पर प्रहार करते हुए कहा की संसद आपकी हो सकती है लेकिन सड़कें हर किसान मजदूर गरीब और हर वर्ग के लिए खुली हुई हैं। वह सड़कों पर उतर कर इसकी लड़ाई लड़ेंगे। सरकार ने यह तीन काले कानून संसद में पारित कर देश के किसानो के साथ अन्याय किया हैं । राहुल गांधी के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस किसानों की आवाज को मुखरता से उठाएंगे। ।प्रतिभा रघुवंशी ने कहा कि कल दिल्ली में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन था तो सभी कार्यकर्ता शांतिपूर्वक रूप से संसद की और कूच कर रहे थे लेकिन पुलिस द्वारा लाठी चार्ज करवाया गया। उन्होंने कहा कि यदि सरकार किसानों और युवाओं की आवाज को इसी तरह दबाती रही तो कांग्रेस को लड़ाई लड़ने के लिए सड़को पर आना पड़ेगा।
समालखा में आक्रोश रैली को रोकने के बाद डीएसपी सतीश वत्स ने कहा कि प्रदर्शन से पहले युवा नेताओ ने आश्वसन दिया था लेकिन उसके बावजूद भी हमने बंदोबस्त किया हुआ था। इसलिए वाटर कैनन और पुलिस बल का इस्तेमाल किया गया और कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। डीएसपी ने कहा की जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है उन पर कार्रवाई की जाएगी।