
सुप्रीम कोर्ट की ओर से दागी नेताओं के मामले में आदेश के बाद में सभी राज्यों की हाई कोर्ट की ओर से इस संबंध में ब्योरा दिया गया है जिसमें हरियाणा की ओऱ से भी इस तरह के नेताओं की सूची दी गई है जिसमें 42 नेताओं पर केस होने का जिक्र किया गया है हरियाणा में एक सीटिंग सांसद पर केस अदालत में विचाराधीन चल रहा है इसके अलावा 10 मौजूदा विधायकों पर अदालत में केस चल रहे हैं दो पूर्व सांसदों पर केस विचाराधीन चल रहे हैं 29 पूर्व विधायकों पर मामले लंबित चले आ रहे हैं यहां पर उल्लेखनीय है कि देश में दागी विधायक और सांसदों की पूरी सूची सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों के हाई कोर्ट से मांगी थी चुने गए जन प्रतिनिधियों के खिलाफ पैडिंग केसों की पूरी जानकारी तलब की थी हरियाणा में कुल 42 केस सियासी दिग्गजों के विरुद्ध हैं सांसदों और विधायकों पर कुल 42 केस हैं जन प्रतिनिधि पर 8 केस पर अभी अदालत से स्टे है हरियाणा में सीटिंग सांसद पर केस अदालत में विचाराधीन है 10 मौजूदा विधायकों पर केस चल रहे हैं इसके अलावा दो पूर्व सांसदों पर केस चल रहे हैं जबकि 29 पूर्व विधायकों पर केस चल रहे हैं