
हरियाणा में महिला खाप पंचायत क्यों नहीं, सोनाली फोगाट ने उठाया मुद्दा
‘ मेरे खिलाफ गंदा बोलने वाले पर भी हो एक्शन ‘
एक सरकारी कर्मचारी को थप्पड़ और चप्पल मार कर विवादों में फंसी भारतीय जनता पार्टी नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट ने अब पुरुषों की तर्ज पर महिलाओं की खाप पंचायत बनाने का मुद्दा उठाया है।
सोनाली ने मार्केट कमेटी के सचिव सुल्तान सिंह को चप्पल और थप्पड़ों से पीटा था। सोशल मीडिया में उनका यह वीडियो वायरल हो गया था। दोनों ही ओर से मामला दर्ज कराया गया है। सोनाली को गिरफ्तार किया गया था और उसी दिन उनकी जमानत हो गई थी। उस समय बिनैन खाप ने सोनाली फोगाट को गिरफ्तार करने के लिए राज्य सरकार को अल्टीमेटम दिया था। इसके बाद सोनाली को गिरफ्तार कर लिया गया था, उसी दिन जमानत मिल गई थी।
इसके बाद सोनाली फोगाट ने इस पर सवाल उठाए थे कि खाप में उन्हें पक्ष रखने के लिए क्यों नहीं बुलाया। फोगाट ने यही मुद्दा उठाते हुए अब महिला खाप पंचायत बनाने की आवाज उठाई है। दरअसल फोगाट को इस बात पर एतराज है की उन्होंने भी सुल्तान सिंह पर उनके खिलाफ गंदी भाषा इस्तेमाल करने को लेकर एफ आई आर दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जबकि बिनैन खाप सरकार और पुलिस पर दबाव डालकर उनके खिलाफ कार्रवाई करवाई।
फोगाट के मुताबिक हरियाणा के महिला आयोग ने सुल्तान सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस को सिफारिश की थी लेकिन खाप पंचायत के दबाव के चलते ऐसा नहीं किया गया है। सुल्तान सिंह के खिलाफ कार्यवाही चाहती है उनका आरोप है कि सुल्तान सिंह ने उनके खिलाफ गंदे शब्द बोले थे।
——–