
हरेन्द्र नेगी
दो दिन में हेली सेवा से 2200 यात्री गये हैं केदारनाथ
अभी तक 32 हजार यात्री पहुंचे हैं केदारनाथ
अनलाॅक 5 में कोविड 19 टेस्ट की अनिवार्यता समाप्त होने के बाद केदारनाथ धाम आने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। अब प्रत्येक दिन दो हजार से अधिक यात्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। पहले यात्री सिर्फ पैदल मार्ग से ही बाबा केदार के दर्शन कर रहे थेए लेकिन अब यात्री हेलीकाॅप्टर से भी बाबा केदार के दर्शनों के लिये जा रहे हैं। केदारनाथ धाम के लिये आठ हेली सेवाएं उडाने भर रही हैं। प्रत्येक दिन हेली सेवाओं से एक हजार के करीब यात्री केदारनाथ पहुंच रहे हैं। दो दिन में हेली सेवाओं से 2200 के करीब यात्री बाबा के दर्शनों के लिये पहुंचे हैं। हेली सेवा और पैदल मार्ग से अब तक बाबा केदार के दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या 32 हजार पहुंच चुकी हैं। अब मात्र 36 दिन की यात्रा शेष बची है। भैयादूज के पर्व पर 16 नवम्बर को बाबा केदार के कपाट शीतकाल के छह माह के लिये बंद होंगे। ऐसे में कोविड 19 के नियमों में छूट मिलने के बाद अधिक संख्या में यात्री बाबा केदार के दर्शनों के लिये पहुंच रहे हैं। हेली सेवा के नोडल अधिकारी सुरेन्द्र पंवार ने बताया कि हेली सेवा शुरू हुये तीन दिन हो गये हैं। अभी तक हेली सेवा से 2200 यात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। जबकि अभी तक कुल 32 हजार के करीब यात्री बाबा के दर्शनों के लिये धाम गये हैं।