
24 घंटे में साढे 17 लाख छात्रों ने डाउनलोड किया एडमिट कार्ड छात्र चाहते हैं परीक्षा हो: शिक्षा मंत्री
देश के शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि छात्र चाहते हैं कि जेईई की परीक्षा हो और इसका सबसे बड़ा सबूत यह है कि पिछले 24 घंटे के अंदर 17.5 लाख छात्रों ने अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड किए है। उन्होंने कहा कि परीक्षाएं किसी भी सूरत में टाली नहीं जाएगी।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के डीजी ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 8.58 लाख पंजीकृत उम्मीवारों में से 7.5 लाख छात्रों ने जेईई मेन परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड किया है और 15.97 लाख रजिस्टर्ड कैंडीडेट्स में से 10 लाख से अधिक ने नीट परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड किया है। इससे पता चलता है कि परीक्षार्थी परीक्षा का आयोजन चाहते हैं। शिक्षा मंत्री ने एक वीडियो संदेश में यह बात कही।
दरअसल देश भर के तमाम विपक्षी दलों ने परीक्षा करवाने के मोदी सरकार के फैसले पर जबरदस्त विरोध शुरू कर दिया है। परीक्षा के मुद्दे पर अब लड़ाई मोदी सरकार बनाम विपक्ष की हो गई है। मोदी सरकार के लिए भी यह एक प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है जबकि विपक्ष भी झुकने को तैयार नहीं है।