
जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के एनकाउंटर का सिलसिला जारी है। पिछले कुछ महीनों से सेना और पुलिस ने मिलकर बड़ी संख्या में आतंकवादियों को मार गिराया है। आज सुबह भी श्रीनगर के बाटामालू इलाके में तीन आतंकवादियों को मुटभेड़ के बाद मार दिया गया। हालांकि इस गोलाबारी में एक स्थानीय महिला की मौत हो गई और दो जवान भी घायल हुए हैं। पिछले एक साल में सुरक्षाबलों ने सभी आतंकी संगठनों के कमांडरों को मार गिराया है। जबकि 160 के आसपास आतंकवादियों को मार दिया है।
जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि जब पुलिस ने आतंकवादियों की पुख्ता सूचना के बाद इलाके को कार्डन करना शुरू किया तो आतंकवादियों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी आतंकवादियों को जवाब देना शुरू कर दिया। एनकाउंटर के दौरान तीन आतंकवादी मारे गए। इस दौरान दो जवान घायल हो गए और एक महिला की मौत हो गई। पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने इन आतंकवादियों को मार गिराया है। फिलहाल, आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है कि वे किस आतंकी संगठन से जुड़े थे।
पुलिस के मुताबिक बाटामालू के फिरदौशाबाद इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षाबलों ने रात करीब 2.30 बजे सर्च ऑपरेशन चलाया। इसके बाद आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी गोलीबारी की और आतंकवादियों को मार गिराया। इससे पहले डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया था कि पिछले सात आठ महीनों में सुरक्षाबलों ने करीब 26 आतंकी संगठनों के कमांडरों को मार गिराया है। जम्मू-कशमीर में सभी आतंकी संगठनों के नंबर एक या नंबर दो मारे जा चुके हैं। जबकि स्थानीय आतंकियों की भर्ती भी 50 प्रतिशत तक कम हो गई है।