
जैसा की अंदेशा जताया जा रहा था कि कुछ सांसद कोरोना पॉजिटिव हो सकते है, तो ये अंदेशा बिलकुल सही साबित हुआ जब एक दो नहीं बल्कि पूरे 30 सांसद और 50 से ज्यादा संसद के कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए । जो सांसद कोरोना पॉजिटिव पाएगए हैं उनमें बीजेपी के सांसद सबसे ज्य़ादा हैं, मीनाक्षी लेखी, अनंत कुमार हेगड़े, हनुमान बेनीवाल, जामयांग शेरिंग नामग्याल और परवेश साहिब सिंह जैसे सांसद कोरोना संक्रमित मिले हैं।
दरअसल संसद का मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसदों और सचिवालय के कर्मचारियों को प्रवेश से पहले कोरोना टेस्ट अनिवार्य किया गया था। भवन में मीडिया के भी गिने चुने लोगों को कोरोना टेस्ट के बाद ही अंदर आने की अनुमति थी। सांसदों के निजी सचिवों को तो भवन में आने पर रोक ही लगा दी गई। हालांकि इन सबका पहले कोरोना टेस्ट हो चुका था। लेकिन 30 सांसदों और 50 से ज्यादा कर्मचारी पॉजिटिव पाए जाने के बाद निजी सचिवों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई। जो सांसद और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनको क्वारटींन रहने को कहा गया है।
बड़ी बात ये है कि जो भी सांसद कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उनमें से ज्य़ादातर एसिम्टमैटिक पाए गए हैं। यानि उनको कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे। दूसरी ओर हनुमान बेनीवाल की एक कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। ऐसे में अब वो सवाल कर रहे हैं कि किसे ठीक माना जाए। हालांकि देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में लगभग 80 हज़ार नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है।