
Adman Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) और उनकी सरकार ने विज्ञापन के नाम पर इतना ज्य़ादा पैसा बहाया है कि लोग दांतों तले उंगलियां दबाने लगे हैं। पिछले दिनों देशभर के अखबारों से लेकर रेडियो, टीवी पर दिल्ली के बच्चों को स्किल डेवलपमेंट का एक विज्ञापन बड़े जोर शोर से दिखाया जा रहा था। लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार की इस योजना में पिछले 7 सालों में महज 18 लाख रुपये का लोन छात्रों को दिया है, जबकि इस योजना के विज्ञापन पर 19 करोड़ रुपये से ज्य़ादा का खर्च किया है।

दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार ने जिस योजना के विज्ञापनों से दिल्ली की हर सड़क भर दी थी, उसमें पिछले वित्त वर्ष में मात्र 2 छात्रों ने ही आवेदन किया और उनको भी लोन नहीं मिला।

दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने बताया कि दिल्ली का शिक्षा मॉडल गजब का है,

जहां मुख्यमंत्री और उनकी सरकार चेहरा चमकाने के लिए 19 करोड़ रुपये से ज्य़ादा खर्च करती है, लेकिन 2021-22 में एक भी बच्चे को लोन नहीं मिला।