
एयर इंडिया की वंदे भारत एक्सप्रेस की एक फ्लाइट कोझीकोड़ में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुबई से चेन्नई आया ये विमान रनवे पर उतरने के बाद फिसल गया, विमान में 191 यात्री सवार थे। अभी तक सरकार ने 18 लोगों की मौत की पुष्टि की है। इस इलाके में तेज़ बारिश हो रही थी और मौसम विभाग ने भी यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था, इस दौरान लैंडिंग के दौरान एयरइंडिया का ये विमान रनवे पर फिसल गया।
दुर्घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल मुख्यमंत्री पी विजयन मुख्यमंत्री के साथ फोन पर बात की। इसके साथ उन्हें पूरे मामले की जानकारी ली। एक टेबलटाप रनवे पर लैंड करते हुए ये विमान फिसल गया। सरकार ने तुरंत इस जगह पर एनडीआरएफ की टीमों को वहां रवाना कर दिया गया है और टीमें वहां पहुंच गई और लोगों को रेस्क्यू किया गया। घायल लोगों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।