कांग्रेस ने बदले राजस्थान के प्रभारी, अजय माकन को कमान….

कांग्रेस ने बदले राजस्थान के प्रभारी, अजय माकन को कमान….
0 0
Read Time:2 Minute, 26 Second

राजस्थान में सियासी संकट के निबट जाने के बाद कांग्रेस पार्टी ने आखिरकार सचिन पायलेट के हिसाब से कुछ संगठन में फेरबदल किए हैं। लंबे समय से अलग थलग रहे अजय माकन को राजस्थान का प्रभारी महासचिव बना दिए गए हैं। इससे पहले अविनाश पांडेय राजस्थान के प्रभारी थे। इसके साथ ही पार्टी ने अशोक गहलोत और सचिन पायलेट के खेमों में सुलह के लिए एक तीन सदस्य कमेटी का गठन भी किया है।
रविवार की देर शाम कांग्रेस हाईकमान ने जहां एक ओर राजस्थान के प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे की जगह पूर्व केंद्रीय मंत्री व दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष अजय माकन को राजस्थान का प्रभार सौंपा, वहीं दूसरी ओर उन्होंने पायलट व गहलोत खेमे के बीच चली आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए बनाई तीन सदस्य कमिटी के सदस्यों का एलान भी कर दिया। वहीं पांडे से राजस्थान का प्रभार लिया जाना असंतुष्ट खेमे की एक बड़ी जीत माना जा रहा है।
सचिन पायलट की शिकायतों का निवारण करने के लिए कांग्रेस ने तीन सदस्यीय समिति का गठन भी कर दिया है। इस समिति में पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, केसी वेणुगोपाल और अजय माकन शामिल किए गए हैं। ये तीन सदस्दीय समित सचिन पायलट और उनके समर्थित विधायकों की शिकायतों का हल करेगी, जो शिकायतें मीटिंग के दौरान बताई गईं थीं।
बता दें कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने राजस्थान में सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच चल रहे विवादों को निपटाने के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित करने का फैसला किया था। पार्टी के इस निर्णय का पायलट और गहलोत, दोनों ने ही स्वागत किया था।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *