
शिक्षा मंत्री ने कहा है कि देश के सभी विश्वविद्यालयों में स्नातक और स्नातकोत्तर प्रोग्राम में पहले वर्ष के दाखिले 31 अक्तूबर तक होंगे।
अगर किसी विश्वविद्यालय में कोई सीट खाली रह जाती है तो फिर उस पर 30 नवंबर तक दाखिले लिए जा सकते हैं।
- मंगलवार को स्नातक और स्नातकोत्तर प्रोग्राम के फर्स्ट ईयर के लिए शैक्षणिक कैलेंडर 2020-21 के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
कोविड-19 महामारी के चलते लगे लॉकडाउन से वित्तीय संकट से जूझ रहे अभिभावकों को राहत देने के लिए 2020-21 के सत्र में 30 नवंबर तक सीट छोड़ने, दाखिला रद्द करने पर सारी फीस वापस करनी होगी।
इस अवधि में किसी भी तरह की फीस में से संस्थान पैसे नहीं काट सकेंगे।
वहीं, यदि कोई छात्र 31 दिसंबर तक सीट छोड़ता या दाखिला रद्द करवाता है तो फिर संबंधित शिक्षण संस्थान कुल फीस में से 1000 रुपये प्रक्रिया फीस के रूप में काट सकता है।
इससे अधिक पैसे नहीं काटे जा सकते हैं।
बीए, बीकॉम, बीएससी, एमए, एमकॉम, एमएससी प्रोग्राम के पहले वर्ष के सभी दाखिले 31 अक्तूबर तक होंगे।
कॉलेजों में यदि किसी प्रोग्राम में कोई सीट खाली रह जाती है तो फिर एक नवंबर से 30 नवंबर तक उन खाली सीटों पर दाखिले होंगे।