
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि राफेल और जगुआर लड़ाकू विमान देश की शान हैं। इनकी सुरक्षित उडा़न सुश्चित करने के लिए अंबाला एयरबेस के आसपास सुरक्षा के कदम उठाए जाएंगे अंबाला एयरबेस के आसपास पतंग और कबूतरबाजी पर प्रतिबंध होगा मीट की बिक्री भी रोकी जाएगी और पक्षियों के लिए दाना डालने पर भी रोक लगाई जाएगी इसके साथ ही सालिड वेस्ट मैनेजमेंट भी किया जाएगा ।
गौरतलब है कि अंबाला एयरबेस के आसपास पक्षी राफेल और जगुआर सहित अन्य लड़ाकू विमानों की उड़ान के लिए खतरा बने हुए हैं। एयरबेस के आसपास के क्षेत्र में काफी संख्या में पक्षी उड़ते रहते हैं और इस कारण कई बार विमान हादसे का शिकार हो चुके हैंइसको देखते हुए राफेल सहित लड़ाकू विमानों को पक्षियों से सुरक्षित रखने के लिए वायुसेना के एयर मार्शल मानविंदर सिंह ने पिछले दिनों हरियाणा सरकार को पत्र लिखा था।
हरियाणा के अंबाला में वायु सेना के निर्धारित क्षेत्र में कबूतरबाजी के साथ-साथ पतंगबाजी को लड़ाकू विमानों के लिए खतरा बताया था इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने अंबाला जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राफेल और जगुआर देश की शान हैं। राफेल व अन्य लड़ाकू जहाजों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।