
पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की जांच चल रही है और रोज इसमें नए नए खुलासे हो रहे हैं। पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी दोनों ही इस समय ईडी की हिरासत में हैं। इस बीच एक सनसनीखेज खुलासा सामने आया है कि अर्पिता मुखर्जी पार्थ चटर्जी के साथ सिंगापुर गई थीं। ईडी से पूछताछ में पता चला है कि 2012 में अर्पिता पार्थ चटर्जी के साथ सिंगापुर गई थीं। बताया जा रहा है कि पार्थ और अर्पिता ने काफी समय सिंगापुर में बिताया।
जानकारी के मुताबिक, साल 2012 में पार्थ चटर्जी मंत्री के तौर पर ‘ब्यूटीफुल बंगाल’ नाम के एक समिट में हिस्सा लेने गए थे, इस दौरान अर्पिता मुखर्जी भी उनसे निजी यात्रा पर मिलने पहुंची थीं।
पार्थ चटर्जी के साथ सिंगापुर गईं अर्पिता!
पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में करोड़ों रुपये की कई संपत्तियां अब ईडी की जांच के घेरे में हैं। जानकारी के मुताबिक पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी के बीच का रिश्ता 2011 का है। पार्थ के घर से 2011 में अर्पिता के लिए ली गई संपत्ति के कागजात भी मिले हैं। बताया जा रहा है कि ईडी के अधिकारी सबूत जुटा रहे हैं कि अर्पिता पार्थ चटर्जी के साथ सिंगापुर की यात्रा पर गई थीं। यह वही वर्ष है जब से एसएससी घोटाला शुरू हुआ है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या अर्पिता शुरू से ही एसएससी घोटाले से जुड़ी हुई हैं?
पार्थ और अर्पिता ने फिल्मों में किया था निवेश?
ईडी सूत्रों के मुताबिक करीब 10 साल में कई जमीनों के सौदे हुए हैं। फिलहाल कई प्रॉपर्टीज ईडी की जांच के दायरे में हैं। ईडी अब यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि नोटबंदी से पहले भर्ती घोटाले से अर्जित धन को संपत्ति में निवेश किया गया है या नहीं। अर्पिता ने अपना प्रोडक्शन हाउस भी बनाया था, जिसके जरिए उन्होंने फिल्मों का निर्माण भी किया था। ईडी को संदेह है कि अर्पिता ने भर्ती घोटाले के पैसे को काले से सफेद में बदलने के लिए फिल्मों में पैसा लगाया था।
अर्पिता की शादी किससे हुई थी?
ईडी ने कोर्ट में कहा था कि अगर जांच की परतें खुलती हैं तो इस शिक्षक भर्ती घोटाले में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा के राज मिल जाएंगे। यह एक प्याज के पहले छिलके को छीलने जैसा है। ईडी को पूछताछ के दौरान यह भी पता चला है कि अर्पिता ने झारग्राम के एक बिजनेसमैन से शादी की थी, लेकिन कुछ ही महीनों में अपने पति को छोड़कर कोलकाता लौटकर अभिनेत्री बन गई थीं।
क्या अर्पिता की लव मैरिज हुई थी?
ईडी सूत्रों के मुताबिक अर्पिता मुखर्जी ने परिवार के खिलाफ शादी की थी। उसने प्रेम विवाह किया था। अर्पिता की लव मैरिज के चलते उनके और परिवार के बीच दूरियां आ गई थीं। बताया जा रहा है कि समय के साथ जब अर्पिता की हालत बदली तो परिजनों का व्यवहार भी बदल गया। हालांकि, अब परिजनों ने भी सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।