
Arvind Kejriwal: मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते ही उसका इस्तीफा होगा, कभी ऐसी घोषणा करने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अब जेल में गए हुए मंत्रियों को भी मंत्रीमंडल में रखे हुए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन मनी लाउंड्रिंग के आरोपों में जेल में हैं। जबकि उपमुख्यमंत्री सिसोदिया पर लगभग 148 करोड़ रुपये के शराब स्कैम की जांच चल रही है। सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के ठिकानों पर छापा मारा है।
कभी केजरीवाल मंत्रीमंडल में उनके साथी रहे और अब बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने मनीष सिसोदिया पर छापों पर कहा कि अरविंद केजरीवाल अन्ना आंदोलन के मंच से कहा करते थे कि मंत्रियों पर आरोप लगते ही, उन्हें पद से हटा देना चाहिए। लेकिन अब तो एक मंत्री जेल में हैं और दूसरे पर सीबीआई के छापे पड़े हैं। ऐसे में भी केजरीवाल इन दोनों को मंत्रीमंडल में रखे हुए हैं। दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है।