
Read Time:1 Minute, 5 Second
Arvind Kejriwal: दिल्ली में शराब घोटाले के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर गुजरात में जाकर दिल्ली में 10 लाख नौकरियां देने का दावा किया है, हालांकि उनकी खुद की सरकार ने एक आरटीआई के जवाब में लिखा है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने सिर्फ 3246 नौकरियां दी है। इसपर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा है कि जो दावा केजरीवाल और सिसौदिया ने गुजरात में किया है, वो बहुत बड़ा झुठ हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात के युवाओं को केजरीवाल से पूछना चाहिए कि ये किन लोगों को नौकरियां मिली है, इन लोगों की लिस्ट केजरीवाल सरकार को सार्वजनिक करनी चाहिए।