
Astrology: शनिवार (Saturday) एक ऐसा दिन होता है जिस दिन घर में कुछ लोगों के घर में कलेश, लड़ाई (Fight) झगड़ा होता ही है। आप चाहे ना चाहे ऐसी परिस्थियां बनती हैं कि कलेश हो जाता है।
घर में सुख शांति (Peace) की सारी कोशिशें बेकार हो जाती है। अगर आपके घर (Home) में लगातार शनिवार के दिन ही ये सब हो रहा है। तो समझ जाइये कि शनिदेव नाराज़ हैं और उन्हें मानने की कोशिश करनी होगी। ग्रहों की खराब स्थिति होती है जिसके नतीजे में घर में ये सब होता है। शनिवार के दिन परेशानियों को दूर करने या फिर शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए ज्योतिष (Jyotish) में कुछ उपाय हैं। ये अपनाने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और आपके घऱ में सुख शांति आती है।
शनि, राहु या केतु की खराब दशा अगर घर में किसी एक व्यक्ति पर भी हो तो पूरा परिवार (Family) इससे पीडित रहता है। अगर ये खराब है तो शनिवार के दिन एक छोटा काला पत्थर लेकर उसे तिल के तेल में डूबोएं। उसके बाद उस पत्थर को अपने ऊपर से 7 बार उतारें। इस पत्थर को दहकती आंच में डाल दें। जब आग बुझ जाए तो उस पत्थर को कहीं दूर ले जाकर किसी सूखे कुएं में फेंक दें। ऐसा करने से शनि-राहू-केतू के दोष कम होते हैं और जीवन में सुख शांति आती है।
एक दूसरा उपाय भी है जोकि आपको शनिदेव के प्रकोप से बचाएगा। शनिवार के दिन घर के उत्तर-पश्चिम के कोण में लालकपड़े में कुछ सोने-चांदी के सिक्के बांध लें। फिर इन्हें एक मिट्टी के बर्तन में रख दें। उस बर्तन को चावल या फिर गेहूं से ऊपर तक भर दें। अगर ऐसा करेंगे तो आपके घर में धन की कोई कमी नहीं रहेगी और घर में शांति भी बनी रहेगी।
एक आसान उपाए और है शनिवार के दिन लोहे के किसी पात्र में जल, गुड़, तिल, घी एवं दूध मिलाकर पीपल के पेड़ की जड़ में चढ़ाएं। इससे आपके घर में सुख-समृद्धि आएगी लेकिन इस उपाय को करने के लिए अक्सर लोग एक भूल कर देते हैं। ये उपाय बीच बीच में छोड़ देते हैं। अगर ये उपाए कर रहे हैं तो इसे पूरे 40 शनिवार तक नियमित रूप से करना चाहिए।