
11 से 17 अक्टूबर के बीच चंद्रमा पर शनि और राहु की नजर पड़ेगी। जिससे विष और ग्रहण योग बनेंगे। इस कारण वृष, सिंह, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वाले लोगों को संभलकर रहना होगा।
मेष
इस सप्ताह आपके साथ कुछ ऐसा घटित होने वाला है जिससे आपको लगेगा कि किसी देवी शक्ति का आशीर्वाद आपके ऊपर है। अपनी प्रतिभाओं को पहचाने और पूरी ताकत के साथ अपनी दिनचर्या व कार्यप्रणाली पर ध्यान केंद्रित रखें। भूमि संबंधी कार्य को लेकर कागजातों में कोई दिक्कत आ सकती है। परंतु जरा सी समझदारी और सूझबूझ से काम बन जाएंगे। किसी पर रुपए-पैसे भरोसा ना करें। व्यवसायिक गतिविधियों में सुधार आएगा। कर्मचारियों के प्रति आपकी उदारता व उत्तम व्यवहार उनकी कार्य क्षमता को और अधिक बढ़ाएगा। पैरों में दर्द और थकान महसूस हो सकती है।
वृष
जल्दबाजी के बजाय शांतिपूर्ण तरीके से काम निपटाने की कोशिश करें। घर में बदलाव या फिर रिनोवेशन का काम शुरू होगा। लेकिन ज्यादा सोच-विचार करने में कुछ परिणाम हाथ से निकल सकते हैं। भाई-बहन या किसी रिश्तेदार के साथ संबंध खराब हो सकते हैं। घर की बड़ों की सलाह मानें। पैसों के लेनदेन का ध्यान रखें, नुकसान की संभावना है। नौकरी पेशा व्यक्तियों की किसी छोटी सी बात पर वाद-विवाद हो सकता है। जीवन साथी के साथ लड़ाई सकती हैं। खांसी, जुकाम व बुखार जैसी मौसमी परेशानी रह सकती है।
मिथुन
परिवार के किसी महत्वपूर्ण विषय पर विचार विमर्श में आपकी सलाह का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। जीवन में कुछ अप्रत्याशित बदलाव आ सकते हैं। उन्हें स्वीकार करें। किसी के साथ उधारी बिल्कुल नहीं रखें। इसकी वजह से कुछ संबंध खराब हो सकते है। किसी को भी कड़वा ना बोलें। जिस व्यक्ति को जाने नहीं उसकी बातों में ना आएं। अपने काम के प्रति और अधिक मनन व चिंतन करने की आवश्यकता है। क्योंकि बदलते वातावरण की वजह से अब व्यवसाय की नीतियों में भी बदलाव आ रहा है। व्यर्थ के प्रेम संबंध में अपना समय बिल्कुल भी नष्ट ना करें।
कर्क
इस सप्ताह अपनी कार्यकुशलता के दम पर कई महत्वपूर्ण कार्य बेहतरीन तरीके से पूर्ण करेंगे। जिससे राहत महसूस होगी। किसी नजदीकी रिश्तेदार का घर में आगमन और हास-परिहास में समय व्यतीत होना घर का माहौल खुशनुमा बनाकर रखेगा। किसी भी कार्य करने से पहले उस पर गंभीरता से सोच विचार करना अति आवश्यक है। कोई बाहरी व्यक्ति जलन की भावना से आपके ऊपर बदनामी या आरोप की स्थिति उत्पन्न कर सकता है। कार्यक्षेत्र में कर्मचारियों के साथ चल रहा कोई पुराना मतभेद हल होगा। निवेश संबंधी कार्यों को भी स्थगित रखें। बदलते मौसम की वजह से एलर्जी और खांसी, जुकाम जैसी दिक्कत महसूस होगी। खान-पान में बहुत अधिक सावधानी बरतें।
सिंह
प्रॉपर्टी संबंधी किसी प्रकार का कार्य करने के लिए यह सप्ताह उत्तम है। घर के रखरखाव संबंधी शॉपिंग भी होगी। आजकल आप अपनी दिनचर्या में जो परिवर्तन ला रहे हैं उससे आपके स्वास्थ्य तथा पर्सनैलिटी में बहुत अधिक सुधार आएगा। कोई पुरानी नकारात्मक बात दोबारा उठने से नजदीकी रिश्तेदारों के साथ संबंध खराब होने की आशंका है। कार्यक्षेत्र में किसी महत्वपूर्ण निर्णय को लेने में परेशानी हो सकती है। बेहतर रहेगा कि किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य लें। प्रेम संबंधों में भावनात्मक रूप से कुछ तनाव उत्पन्न हो सकता है। थकान व आलस जैसी स्थिति महसूस करेंगे। मेडिटेशन और योगा पर अधिक ध्यान दें।
कन्या
इस सप्ताह ग्रह स्थिति काफी संतोषजनक है। जो लोग आपके खिलाफ थे वही आपके पक्ष में आएंगे, रिश्तेदारों के संबंधों में काफी सुधार आएगा। किसी के साथ कोई वादा किया है तो उसे अवश्य पूरा करें, नहीं तो समाज में आपकी छवि बिगड़ सकती है। कुछ लाभदायक मौके भी हाथ से निकलने की संभावना है। दिखावे की प्रवृत्ति से भी दूर रहें। व्यवसायिक कार्य प्रणाली में बदलाव लाना आवश्यक है, जिससे और अधिक बेहतरीन परिणाम हासिल हो सके। नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए जल्दी ही स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं। त्वचा संबंधी कोई एलर्जी हो सकती हैं। बदलते मौसम से अपना बचाव रखें।
तुला
संतान संबंधी चल रही किसी समस्या का समाधान होने से परिवार को राहत मिलेगी। छात्रों को भी अच्छा रिजल्ट मिलेगा। कुल मिलाकर यह सप्ताह शुभता भरा रहेगा। अपने खर्चों पर अंकुश लगाकर रखें। अचानक ही किसी खर्च के आने से आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है। किसी चचेरे भाई से वाद-विवाद व मनमुटाव जैसी स्थिति उत्पन्न होगी। संबंधों को खराब होने से बचाएं। व्यवसाय में आजकल जो विस्तार संबंधी योजनाएं बना रहे हैं, उन्हें आगे के लिए न टालकर, गंभीरता से विचार करें। आपकी योजनाएं आपके लिए बहुत अधिक लाभदायक साबित होने वाली हैं।किसी पुरानी बीमारी के उभरने की आशंका है।
वृश्चिक
इस सप्ताह परिस्थितियां आपके पक्ष में बहुत ही अनुकूल है। दिन की शुरुआत में ही अपने महत्वपूर्ण कार्यों से संबंधित रूपरेखा बना लें। संतान की तरफ से भी कोई शुभ समाचार मिलने से बहुत अधिक राहत मिलेगी। घर के बुजुर्गों की विशेष देखभाल और आदर मान करने की जरूरत है। जिससे कि वे अपने आपको उपेक्षित महसूस ना करें। स्वभाव में स्वार्थ की भावना से किसी प्रिय मित्र से संबंध खराब हो सकते हैं। व्यवसाय में हर गतिविधि पर पैनी नजर रखें। लापरवाही की वजह से पार्टियां टूट सकती हैं। नौकरी पेशा व्यक्ति ध्यान रखें कि उच्चाधिकारियों के साथ संबंध खराब ना हो।
थकान और कमजोरी महसूस होगी। उचित खानपान और आराम पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है।
धनु
धार्मिक संस्थाओं में सेवा संबंधी कार्यों में आपका महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। कहीं से मन मुताबिक पेमेंट आने से राहत महसूस होगी। सामाजिक दायरा बढ़ेगा और कई प्रकार की गतिविधियों में व्यस्तता बनी रहेगी। किसी अनजान व्यक्ति पर विश्वास करना आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है, इसलिए सतर्क रहें। किसी प्रकार का निर्णय लेने में अगर दिक्कत आ रही है तो उसमें घर के वरिष्ठ व्यक्ति की सलाह लेना आपके लिए हितकर रहेगा। आयात-निर्यात संबंधी व्यवसाय में नए अनुबंध मिलने की संभावना है, इसलिए प्रयासरत रहें। टैक्स और कर्ज संबंधी मामलों को स्थगित रखना ही उचित है। सरकारी नौकरी में वर्तमान परिस्थितियों की वजह से अधिक कार्यभार रहेगा। किसी पारिवारिक सदस्य के विवाह संबंधी बातचीत भी हो सकती है।
मकर
इस सप्ताह कुछ समय ज्ञानवर्धक व रोचक साहित्य के पठन-पाठन में व्यतीत होगा। रोज की दिनचर्या से अलग तरीके से समय व्यतीत करना आपको पुनः ऊर्जावान बनाएगा। छात्रों को परीक्षा संबंधी समाचार प्राप्त हो सकता है। कोई भी बड़ा निवेश करने से उससे संबंधित पहलुओं पर अच्छी तरह सोच विचार कर लें। किसी कानूनी पचड़े में भी फंस सकते हैं। इसलिए किसी भी नियम का उल्लंघन ना करें। कार्य क्षेत्र में मेहनत के अनुरूप लाभ नहीं मिलेगा। परंतु फिर भी व्यस्तता अत्यधिक बनी रहेगी। पार्टनरशिप में मतभेद हो सकते हैं। मानसिक और शारीरिक थकान रह सकती हैं।
कुंभ
इस सप्ताह रोजमर्रा की जिंदगी से हटकर कुछ नया करने की सोचेंगे। इससे आपकी मानसिक और शारीरिक थकान दूर होगी और एक नई ऊर्जा का प्रभाव अपने अंदर महसूस करेंगे। फाइनेंस से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए समय उत्तम है। परंतु किसी पर भी विश्वास करने से पहले सभी पहलुओं पर अच्छे से सोच विचार कर ले। आपकी भावुकता और उदारता का फायदा उठाया जा सकता है। दोस्तों के साथ अधिक मेल मिलाप भी सिर्फ समय की बर्बादी करवाएगा। साझेदारी के व्यवसाय में पारदर्शिता रखना अति आवश्यक है। किसी भी प्रकार के अनैतिक कार्य को करने से बचें। क्योंकि इसका दुष्प्रभाव आपके मान-सम्मान पर पड़ सकता है। किसी अजनबी के साथ कोई भी डील फाइनल ना करें। एसिडिटी और गैस की समस्या रह सकती है। खाने-पीने में संयम बनाकर रखें।
मीन
इस सप्ताह कोर्ट-कचहरी संबंधी कोई फैसला आपके हक में हो सकता है। दोपहर बाद परिस्थितियां आपके लिए कुछ अप्रत्याशित लाभ लेकर आ रही हैं। आय के साथ-साथ व्यय की भी स्थितियां रहेंगी। अपनी कोई भी योजना सार्वजनिक ना करें। वरना कोई अन्य व्यक्ति इसका फायदा उठा सकता है। युवा वर्ग अपना टाइम व्यर्थ ना करके अपने भविष्य संबंधी रूपरेखा तैयार करने में लगाएं।
बाहरी व्यक्तियों की सलाह नुकसानदायक हो सकती है, इसलिए बेहतर होगा कि मार्केटिंग संबंधी कार्यों को बहुत सावधानी पूर्वक करें। नौकरीपेशा व्यक्तियों के पेपर वर्क में कुछ गड़बड़ी हो सकती है। प्रेम संबंधों को भी पारिवारिक स्वीकृति मिलने से सुकून रहेगा।