
Read Time:48 Second
Attack on Nitish Kumar carvan: नीतीश कुमार ने जबसे आरजेडी के साथ बिहार में हाथ मिलाया है, तबसे बिहार में जंगलराज की स्थिति लगातार बनी है, आज तो मामला यहां तक पहुंच गया कि लोगों ने गुस्से में आकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कारंवा पर ही हमला कर दिया। हालांकि जिस वक्त नीतीश के कांरवा पर हमला हुआ, उस समय वो कांरवा में नहीं थे।
दरअसल बिहार में इन दिनों कानून व्यवस्था की स्थिति काफी खराब हो गई है। इसी वजह से लोगों में काफी गुस्सा है।